Railway Duplicate Ticket : अब 25% किराया देकर ले सकेंगे रेलवे के डुप्लीकेट टिकट

भोपाल। अगर आपकी ट्रेन की कंफार्म टिकट गुम हो जाए, या फिर खराब हो जाए। तो इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। रेलवे ने हाल ही में डुप्लीकेट रेल टिकट के नियमों बदलाव कर दिया है। इसके तहत रेलवे दो कैटेगिरी बनाई गई हैं,जिसके अनुसार यात्रियों को भुगतान किया जाएगा। पहली चार्ट तैयार होने से पहले और दूसरी चार्ट तैयार होने के बाद। अगर चार्ट तैयार होने के बाद उनकी रिजर्वेशन टिकट गीला फट जाने से खराब हो जाता है। जिस पर डुप्लीकेट टिकट लेने के लिए यात्री को टिकट किराए का 25 फीसदी भुगतान करना होगा। यह नियम रिजर्वेशन अंगेस्ट कैसिंलेशन (आरएसी) पर भी लागू होगा। अगर आपका वेटिंग टिकट है तो यात्री को किराए का 50 प्रतिशत किराया देना होगा। वहीं आरएसी वालों को डुप्लीकेट टिकट नहीं दिया जा सकेगा।
नए नियमों की जानकारी दी
उल्लेखनीय है कि रेलवे की ओर से हाल ही में लागू किए गए इस नियम की अधिकांश लोगों को जानकारी नहीं है। इसके चलते पिछले दिनों राजधानी में हुई बारिश की वजह से कुछ यात्रियों के टिकट भीगने की वजह से खराब हो गए थे। इसके बाद वे जब भोपाल स्टेशन पर डुप्लीकेट टिकट लेने पहुंचे, तब अधिकारियों ने उन्हें नए नियमों की जानकारी दी। कुछ देर बहसबाजी के बाद यात्रियों ने नियमानुसार चार्ज देकर डुप्लीकेट टिकट बनवाया।
डुप्लीकेट टिकट की यह है प्रक्रिया
किसी पैंसेजर का टिकट गुम हो जाता है तो यात्री को डुप्लीकेट टिकट हासिल करने के लिए स्टेशन पर रिजर्वेशन टिकट काउंटर पर संपर्क करना होगा। जहां उन्हें अपना पहचान पत्र, ट्रेन नंबर और यात्रा की तिथि बताना होगी।
वहां से डुप्लीकेट टिकट जारी होगा।
50 से 100 रुपए तक देना होता है चार्ज
ट्रेन चलने से कुछ दिन पहले या ट्रेन चार्ट बनने से पहले टिकट खो जाता है, तो स्लीपर क्लास और आरएसी के लि डुप्लीकेट टिकट लेने सिर्फ 50 रु.का भुगतान करना होगा, तो वहीं एसी डुप्लीकेट टिकट लेने 100 रुपए देना होंगे।
सैकड़ों यात्री बनवाते हैं डुप्लीकेट टिकट
भोपाल मंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इस तरह के मामले कम आते हैं। भोपाल रेल मंडल में हर महीने करीब 50 से 150 यात्री अगल-अलग कारणों से डुप्लीकेट टिकट बनवाते है।
झांसी स्टेशन पर वॉशेबल एप्रॉन कार्य, छत्तीसगढ़ एवं गोंडवाना एक्सप्रेस निरस्त
रेलवे द्वारा उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर वॉशेबल एप्रॉन का कार्य किये जाने के कारण भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली कई गाडि?ां निर्धारित तिथियों में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी। 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 16 से 28 सितंबर तक तथा 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 18 से 30 सितंबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। इसी प्रकार 12410 हजरत निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस 16, 18, 19, 20, 21, 23, 25, 26, 27, 28 सितंबर को तथा 12409 रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 18, 20, 21, 22, 23, 25, 27, 28, 29, 30 सितंबर को निरस्त रहेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS