रेल्वे कर रहा यह व्यवस्था: अब न छूटेगी किसी यात्री की ट्रेन और न ही होंगे रेल हादसे, जाने क्या है योजना

रेल्वे कर रहा यह व्यवस्था: अब न छूटेगी किसी यात्री की ट्रेन और न ही होंगे रेल हादसे, जाने क्या है योजना
X
अब यात्रियों को जल्दबाजी में दौड़ लगाकर ट्रेन पकड़ने की मशक्त नहीं करना पड़ेगी। इसे दूर करने के लिए रेलवे एक नई व्यवस्था शुरू करने जा रहा है। रेलवे की इस योजना से न यात्रियों की ट्रेन छूटेंगी और न हादसे होने की संभवाना रहेगी। योजना के तहत रेलवे आने वाले दिनों में स्टेशनों पर आधुनिक व नई तकनीक से लैस डिस्प्ले बोर्ड लगाने जा रहा है।

भोपाल। अब यात्रियों को जल्दबाजी में दौड़ लगाकर ट्रेन पकड़ने की मशक्त नहीं करना पड़ेगी। इसे दूर करने के लिए रेलवे एक नई व्यवस्था शुरू करने जा रहा है। रेलवे की इस योजना से न यात्रियों की ट्रेन छूटेंगी और न हादसे होने की संभवाना रहेगी। योजना के तहत रेलवे आने वाले दिनों में स्टेशनों पर आधुनिक व नई तकनीक से लैस डिस्प्ले बोर्ड लगाने जा रहा है। इनसे ट्रेन आने से पहले कौन सा कोच कहा आएगा, यह जानकारी मिल सकेगी। इसके साथ हाल्ट के बाद ट्रेन रवाना होने का एक मिनट पहले से काउंटडाउन (उल्टी गिनती) शुरू हो जाएगा। जिससे यात्रियों को आसानी से ट्रेन रवाना होने की जानकारी मिल सकेगी। भोपाल रेल मंडल के रानी कमलावती स्टेशन के यात्रियों को जल्द ही इस योजना का लाभ मिल सकेगा।

हादसों से लिए रेलवे ने सबक

जानकारी के अनुसार देशभर के विभिन्न स्टेशनों पर चलती ट्रेन पकड़ने के दौरान यात्रियों के हादसे के शिकार होने की घटनाओं ने रेलवे ने सबक लेते हुए,अब कोच डिस्प्ले बोर्ड ट्रेन छूटने के एक मिनट पहले काउंटडाउन शुरू हो जाएगा। जिससे यात्रियों को आसानी से पता चल जाएगा कि ट्रेन छूटने वाली है। इससे यात्री समय पर ट्रेन में सवार हो जाएगा। अभी तक ट्रेन रवाना होने से कुछ सेंकड पहले पायलट द्वारा हार्न बजाया जाता है। लेकिन कई बार यात्री हार्न को सुन नहीं पता। जिससे ट्रेन रवाना होने के बाद वह चलती ट्रेन में रवाना होने के दौरान हादसे का शिकार हो जाता है।

भोपाल व रानी कमलावती स्टेशन पर हो चुके हादसे

भोपाल व रानी कमलावती स्टेशन पर पिछले दो साल में करीब एक दर्जन से अधिक घटनाएं सामने आ चुकी है। जिसमें की ट्रेन के हाल्ट के दौरान यात्री पानी भरने या फिर स्टॉल से खाने-पानी की सामग्रीय खरीदने के उतरता है। इस बीच ट्रेन चलने से वह चलती ट्रेन पकड़ने से हादसे के शिकार हो जाता है। जिसमें कई यात्री अपनी जान भी गवा चुके है।

Tags

Next Story