Railway Maintenance Work : रेलवे ने पंचवेली व जयपुर एक्स. सहित छह जोड़ी ट्रेनों को किया निरस्त

Railway Maintenance Work : रेलवे ने पंचवेली व जयपुर एक्स. सहित छह जोड़ी ट्रेनों को किया निरस्त
X
मंडल के भोपाल-इटारसी रेल खण्ड पर पवारखेड़ा-जुझारपुर फ्लाईओवर के संबंध में जुझारपुर स्टेशन पर ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य किया जाना है।

भोपाल। मंडल के भोपाल-इटारसी रेल खण्ड पर पवारखेड़ा-जुझारपुर फ्लाईओवर के संबंध में जुझारपुर स्टेशन पर ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य किया जाना है। इसके चतले 6 जोड़ी ट्रेनों को रेलवे की ओर से निरस्त किया गया है। इसमें मुख्य रूप से इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस और आमला जंक्शन मेमू स्पेशल ट्रेन शामिल हैं।

ये ट्रेनें हुई निरस्त

19343 इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस 28, 29 एवं 30 सितंबर को तथा गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस 29, 30 सितंबर एवं 1 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।

22175 नागपुर-जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 28 को तथा 22176 जयपुर-नागपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 को निरस्त रहेगी।

22125 नागपुर-अमृतसर साप्ताहिक एसी. एक्सप्रेस 30 सितंबर को तथा 22126 अमृतसर-नागपुर साप्ताहिक एसी. एक्सप्रेस 2 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।

20917 इंदौर-पुरी साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 26. सितंबर को तथा गाड़ी संख्या 22918 पुरी-इंदौर साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस 28 सितंबर को निरस्त रहेगी।

01317/18 आमला जंक्शन-इटारसी-आमला जंक्शन मेमू स्पेशल ट्रेन 25 से 30 सितंबर तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।

12160 जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस 28, 29, 30 सितंबर को तथा गाड़ी संख्या 12159 अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस 29, 30 सितंबर एवं 1 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।

Tags

Next Story