Railway Minister in mp : रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ग्वालियर दौरे पर, कहा - रेलवे की बिल्डिंग एयरपोर्ट से भी होगी शानदार

Railway Minister in mp : रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ग्वालियर दौरे पर, कहा - रेलवे की बिल्डिंग एयरपोर्ट से भी होगी शानदार
X
Railway Minister in mp : ग्वालियर। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने ग्वालियर का दौरा करते हुए रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टेशन का निरीक्षण करते हुए मंत्री ने कहा है कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन के री डेवलपमेंट की यहां बहुत ही अच्छी प्रोग्रेस हो रही है।

Railway Minister in mp : ग्वालियर। रेल मंत्री (Railway Minister) अश्वनी वैष्णव (Aswani Bashnave) ने ग्वालियर (Gwalior) का दौरा (Visit) करते हुए रेलवे स्टेशन (Railway Station) का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टेशन का निरीक्षण करते हुए मंत्री ने कहा है कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन के री डेवलपमेंट की यहां बहुत ही अच्छी प्रोग्रेस हो रही है।

मंत्री वैष्णव ने कहा कि रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग एयरपोर्ट से भी शानदार होगी। यहां पर हेरिटेज लुक को देखकर ही डिजाइन तैयार की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अमृत भारत के तहत देश के 1300 रेलवे स्टेशन के री डिवेलपमेंट का निर्णय लिया है।

हो रही अच्छी प्रोग्रेस

अश्वनी वैष्णव ने कहा कि देश के रेलवे स्टेशनों की बहुत अच्छी प्रोग्रेस हो रही है और आज ग्वालियर में मैंने डिटेल में रिव्यू किया है। यहां काम करने वाले लोगों से जानकारी ली है। जितने भी कर्मचारी हैं, अधिकारी हैं उनसे सारे पॉइंट डिस्कस किए हैं और मुझे सेटिस्फेक्शन है कि अच्छी प्रोग्रेस हुई है।

मंत्री वैष्ण्व ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बड़ा प्रोजेक्ट है जिसमें करीबन 450 से 500 करोड़ रुपए में रेलवे स्टेशन को आधुनिक रूप दिया जाएगा और एयरपोर्ट से भी सुंदर स्टेशन बनेगा। जिसमें 2 नए प्लेटफार्म भी बनेंगे, निरीक्षण के दौरान उन्होंने नए रेलवे स्टेशन के मैप व जगहों को देखा। साथ ही नेरोगेज ट्रेन स्टेशन पर मंत्री पहुंचे और उन्हाेंने नैरोगेज ट्रेन के कोच को हैरिटेज रूप में रखने के निर्देश रेल अधिकारियों को दिए।


Tags

Next Story