Railway News : ग्रीन एनर्जी से चलेंगे भोपाल एक्स. और जनशताब्दी के कोच के पंखे

भोपाल। रेल मंडल में ग्रीन एनर्जी एवं ऊर्जा संरक्षण की दिशा में अनुकरणीय कार्य किए गए हैं। जिससे ऊर्जा उत्पादन के साथ रेल राजस्व की बचत हो रही है। भोपाल मण्डल में एक मेगावाॅट का सौर ऊर्जा प्लांट लगा हुआ है, जिससे भोपाल एक्स्प्रेस, जनशताब्दी और हमसफर एक्सप्रेस के कोच में लगे एसी, लाइट और पंखे अब एचओजी प्लाइन्ट लोको एवं पावर कार होने से ओएचई से बिजली लेकर कार्य कर रहे हैं। जिससे प्रतिवर्ष 6 करोड़ रुपए की बचत हो रही है।
वातावरण संरक्षण में मदद मिल रही है
अब पावर कार भी सिस्टम में आ गई है। इन पावर कार मे डीजी सेट्स नहीं है। मंडल में इन पावर कार के आने से पावर कार की आवश्यकता कम हो गई है। ये ध्वनि से मुक्त एवं पर्यावरण के अनुरूप है। डीजल की बचत से वातावरण संरक्षण में मदद मिल रही है।
प्लेटफार्म पर ट्रेन नहीं होने पर 30% बिजली का उपयोग
भोपाल मण्डल मे राजस्व की बचत एवं ऊर्जा संरक्षण की दृष्टि से कार्य करते हुए 12 स्टेशन मे 30-70 प्रतिशत सर्किट के आॅटमेशन का कार्य किया गया, जिससे प्लेटफॉर्म पर कोई गाड़ी नहीं होने की स्थिति में 30% लाइट चालू रहेगी तथा गाड़ी आने के समय होम सिग्नल पार करने पर बची हुई 70 प्रतिशत लाइट चालू हो जाती हैं तथा जाते समय स्टार्टर सिग्नल पार करने पर वही 70 प्रतिशत लाइट बंद हो जाती हैं। इस प्रकार इस कार्य से लगभग अनुमानित रुपए 13 लाख सालाना की बचत हो रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS