Railway News : वंदे भारत एक्सप्रेस में बड़ी लापरवाही , पराठे में निकला कॉकरोच

भोपाल। रानीकमलापति-हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 20171 वंदेभारत एक्सप्रेस में 25 जुलाई को सी-8 कोच में सीट नंबर-57 पर भोपाल से ग्वालियर की बीच सफर कर रहे एक यात्री को परोसे गए पराठे में कॉकरोच मिला था। यात्री की शिकायत पर आईआरसीटीसी के अधिकारी द्वारा तुरंत यात्री से संपर्क किया। इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए यात्री के लिए वैकल्पिक भोजन की व्यवस्था की गई। आईआरसीटीसी द्वारा ऐसी घटनाओं पर जीरो टॉलरेंस की सख्त चेतावनी के साथ लाइसेंसधारक के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई, साथ ही भोपाल में लाइसेंसधारी की रसोई में भोजन तैयार करने में उचित सावधानी बरतने की चेतावनी भी दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS