Railway News : अब एक ही काउंटर से मिल सकेगा आरक्षित और अनारक्षित टिकट

Railway News : अब एक ही काउंटर से मिल सकेगा आरक्षित और अनारक्षित टिकट
X
आने वाले दिनों में रेल यात्रियों के लिए एक ही काउंटर पर आरक्षित व अनारक्षित टिकट मिल सकेगा। इसके लिए रेलवे ए-श्रेणी के स्टेशनों पर कॉमन टिकट काउंटर खोलने पर विचार कर रहा है। दरअसल अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर के 500 से अधिक स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है।

भोपाल।आने वाले दिनों में रेल यात्रियों के लिए एक ही काउंटर पर आरक्षित व अनारक्षित टिकट मिल सकेगा। इसके लिए रेलवे ए-श्रेणी के स्टेशनों पर कॉमन टिकट काउंटर खोलने पर विचार कर रहा है। दरअसल अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर के 500 से अधिक स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। वहीं रेलवे यात्रियों की सुविधा बढ़ाने की दिशा में लगातार नई-नई योजना पर काम कर रहा है। इसी के तहत रेलवे बोर्ड इसको लेकर आने वाले दिनों में सर्वे कराएंगा। सर्वे में उन ए श्रेणी के स्टेशनों की पहचान की जाएगी, जहां इस पॉलिसी को लागू करने की जरूरत है। इस तरह की सुविधा भोपाल, रानीकमलापति व इटारसी स्टेशन पर शुरू की जा सकती है। दरअसल वर्तमान में अलग-अलग काउंटर होने से यात्रियों को यहां-वहां भटकना पड़ता है, जिससे काफी परेशानी होती है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो रेल यात्रियों को एक काउंटर पर दोनों तरह की टिकट बुक कराने की सुविधा मिल सकेंगी। इस पॉलिसी को लागू करने के लिए जोनल लेवल पर ही मंजूरी दे दी जाएगी।

क्या है पॉलिसी?

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इस पॉलिसी को किसी भी कैटिगरी के स्टेशन पर लागू किया जा सकता है। लेकिन पहले चरण में ए श्रेणी के स्टेशनों पर ही लागू की जाएंगी। अनारक्षित टिकट काउंटरों को यूटीएस कम पीआरएस किया जा सकता है। साथ ही इसके लिए जोनल स्तर अलग-अलग कतार व टाइमिंग अपने स्तर पर सेट कर सकता है कि ताकि टिकट वितरण में किसी भी तरह की परेशानी न हो।

भोपाल व इटारसी स्टेशन पर काफी जरूरत

भोपाल व इटारसी स्टेशन रेलवे स्टेशन पर इस पॉलिसी को लागू करने की ज्यादा जरूरत है। दरअसल इन दो जगहों पर सुबह के समय पीक आवर्स में अनारक्षित टिकट काउंटर पर भीड़ नहीं रहती। इसी तरह रिजर्वेशन सेंटर के काउंटर पर सुबह तत्काल के समय ही भीड़ रहती है। इसके बाद ज्यादा काउंटर खाली ही रहते हैं। या फिर कम संख्या में यात्री रहते है। ऐसे में अगर यहां पॉलिसी को लागू किया जाता है, तो यात्रियों को काफी राहत मिल जाएगी।

Tags

Next Story