Railway Station Redevelopment Project : इन स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत होगा रि-डेवलपमेंट

Railway Station Redevelopment Project : इन स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत होगा रि-डेवलपमेंट
X
डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने शुक्रवार को भोपाल मंडल के भोपाल-गुना रेल खण्ड का विंडो निरीक्षण किया। गुना स्टेशन पहुंचकर डीआरएम ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत शामिल गुना स्टेशन का निरीक्षण किया। अगले माह से रि-डेवलेपमेंट का काम शुरू होने की संभवना है।

भोपाल। डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने शुक्रवार को भोपाल मंडल के भोपाल-गुना रेल खण्ड का विंडो निरीक्षण किया। गुना स्टेशन पहुंचकर डीआरएम ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत शामिल गुना स्टेशन का निरीक्षण किया। अगले माह से रि-डेवलेपमेंट का काम शुरू होने की संभवना है। वहीं स्टेशन के विकास के लिए तैयार किए गए मास्टर प्लान पर चर्चा की।

बीना स्टेशन का देखा मास्टर प्लान

मुख्यालय वापसी में डीआरएम ने बीना स्टेशन का निरीक्षण कर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशन के विकास के लिए तैयार किये गए मास्टर प्लान को समझा और अधिकारियों से चर्चा की। स्टेशन परिसर का निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रश्मि बघेल आदि वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

अधिकारी व पर्यवेक्षक कर्मचारी उपस्थित

वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक निरीश कुमार राजपूत, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी रवींद्र शर्मा, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर अतिन कुमार तोमर, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर सहित अन्य अधिकारी व पर्यवेक्षक कर्मचारी उपस्थित थे।

Tags

Next Story