MORENA NEWS; बारिश की वजह से रेल की पटरिया धसी, स्टेशन पर लगा यात्रियों का जमावड़ा, मेंटेनेंस कार्य जारी

MORENA NEWS; बारिश की वजह से रेल की पटरिया धसी, स्टेशन पर लगा यात्रियों का जमावड़ा, मेंटेनेंस कार्य जारी
X
मुरैना -धौलपुर डाउन ट्रेक 1288 किलोमीटर पर 34-35 खंबा नंबर पर मिट्टी धसकी है। जिसकी वजह से दिल्ली जाने वाली दो रेल गाड़ियां, दुर्ग संपर्क क्रांति और शताब्दी एक्सप्रेस को रास्ते में ही रोक दिया गया है। पिछले कुछ घंटों से इन सभी गाड़ियों को मुरैना और ग्वालियर स्टेशन में ही रोक दिया गया है। रेल विभाग का अमला पटरी ठीक करने में जुटा हुआ है

मुरैना : इन दिनों देश के कई राज्यों में तेज बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है। जिसके चलते लोगों को आने जने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तो वही बारिश के चलते रेल यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बता दें कि पिछले 24 घंटे से बारिश होने से हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर पटरी डैमेज हो गई है। जिसकी वजह से ट्रेंनों के आवागमन को रोक दिया गया है। चार घंटे से मुरैना से होकर जानें वाले ट्रेनों को स्टेशन पर ही रोक दिया गया है। जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

रेल पटरी धसकने से आवागमन रूका

इसके साथ ही मुरैना से धौलपुर जाने वाले डाउन ट्रैक की मिट्टी धसने के चलते पटरियों का बैलेंस बिगड़ गया हैं। जिसकी वजह से ट्रेन को रास्ते में ही रोक दिया गया है। बता दें कि मुरैना -धौलपुर डाउन ट्रेक 1288 किलोमीटर पर 34-35 खंबा नंबर पर मिट्टी धसकी है। जिसकी वजह से दिल्ली जाने वाली दो रेल गाड़ियां, दुर्ग संपर्क क्रांति और शताब्दी एक्सप्रेस को रास्ते में ही रोक दिया गया है। पिछले कुछ घंटों से इन सभी गाड़ियों को मुरैना और ग्वालियर स्टेशन में ही रोक दिया गया है। रेल विभाग का अमला पटरी ठीक करने में जुटा हुआ है, बता दें कि लगभग 12 स्लीपर की मिट्टी बारिश की वजह से नीचे धसकी है। फ़िलहाल रेल कर्मचारियों द्वारा ट्रेक को दुरुस्त करने में जुटे हुए है।

Tags

Next Story