BHOPAL NEWS; यात्रियों के लिए बड़ी खबर ! रेलवे ने विंध्याचल एक्सप्रेस सहित इन 8 ट्रेनें को किया निरस्त,देखें लिस्ट

BHOPAL NEWS; यात्रियों के लिए बड़ी खबर ! रेलवे ने विंध्याचल एक्सप्रेस सहित इन 8 ट्रेनें को किया निरस्त,देखें लिस्ट
X
रेलवे ने एक बार फिर मेंटेनेंस कार्य के चलते 8 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। जिसकी वजह से ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि जबलपुर मंडल में ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य होना है, जिसकी वजह से गाड़ियों को निरस्त करने का फैसला लिया गया है।

भोपाल ; अगर आप भी ट्रेन में सफर करते है तो ये खबर आपके लिए है। रेलवे ने एक बार फिर मेंटेनेंस कार्य के चलते 8 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। जिसकी वजह से ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि जबलपुर मंडल में ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य होना है, जिसकी वजह से गाड़ियों को निरस्त करने का फैसला लिया गया है। यह ट्रेनों 1 से 12 दिसंबर तक रद्द रहेगी। जिसको लेकर रेलवे ने खेद व्यक्त किया है। इसके साथ ही जिन यात्रियों ने इन ट्रेनों में टिकट बुक किया है, उनके पैसे जल्द ही लौटा दिए जाएंगे। बता दें कि इसके पहले भी रेलवे ने मेंटनेंस कार्य के चलते विभिन रूट पर चलने वाली कोई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है।

यह ट्रेन निरस्त

= गाड़ी संख्या 19013 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस 1 से 11 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।

= गाड़ी संख्या 19014 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस 2 से 12 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।

= 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 5 से 11 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।

= 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 6 से 12 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।

= 11272 भोपाल-इटारसी यात्रियों के लिए बड़ी खबर ! रेलवे ने विंध्याचल एक्सप्रेस सहित इन 8 ट्रेनें को किया निरस्त, 1 दिसंबर से सेवा रहेगी प्रभवित 1 से 10 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।

= 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 2 से 11 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।

= 11273 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस 2 से 11 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।

=11274 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस 3 से 12 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।

Tags

Next Story