रेलवे ने यूपी,एमपी व महाराष्ट्र के यात्रियों को दी राहत,पुणे-गोरखपुर के बीच नो फेरे के लिए चलेगी समर स्पेशल

रेलवे ने यूपी,एमपी व महाराष्ट्र के यात्रियों को दी राहत,पुणे-गोरखपुर के बीच नो फेरे के लिए चलेगी समर स्पेशल
X

भोपाल। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए पूणे-गोरखपुर एक्सप्रेस समर स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का निर्णय लिया है। इससे उत्तर प्रदेश, मप्र व महाराष्ट्र के हजारों यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी। भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता सुबेदार सिंह ने बताया कि पूणे- गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन 01431- 01432 पूणे-गोरखपुर-पूणे साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाडी का संचलन पूणे से 21, 28 अप्रैल, 05, 12, 19, 26 मई तथा 02, 09 एवं 16 जून, 2023 दिन प्रत्येक शुक्रवार को तथा गोरखपुर से 22, 29 अप्रैल, 06, 13, 20, 27 मई तथा 03, 10 एवं 17 जून, 2023 दिन प्रत्येक शनिवार को 9 फेरों के लिये किया जायेगा। यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को पुणे स्टेशन से 16.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 03.55 बजे इटारसी पहुंचकर 04.00 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 05.40 बजे भोपाल पहुंचेगी। 05.45 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 07.58 बजे बीना पहुंचकरे 08.00 बजे बीना से प्रस्थान कर, 21.00 बजे (शनिवार को) गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01432 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर स्टेशन से 23.25 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 13.25 बजे बीना पहुँचकर, 13.30 बजे बीना से प्रस्थान कर, 16.10 बजे भोपाल पहुंचकर 16.15 बजे भोपाल से रवाना होगी। 18.10 बजे इटारसी पहुंचकर 18.15 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 07.15 बजे (सोमवार को) पुणे स्टेशन पहुंचेगी।

Tags

Next Story