व्यापारियों को रेलवे दे रहा 35 फीसदी की छूट,जानिए किन ट्रेनों में मिलेगा लाभ

व्यापारियों को रेलवे दे रहा 35 फीसदी की छूट,जानिए किन ट्रेनों में मिलेगा  लाभ
X
ट्रेनों में पार्सल शुल्क 35 प्रतिशत की कमी कर दी है। इसका फायदा यात्री ट्रेनों के जरिए एक से दूसरे स्टेशनों तक अपना सामान बुक कराने वाले व्यापारी व आम लोगों को मिलेगा। यह व्यवस्था 31 मई 2022 तक लागू रहेगी।

भोपाल। एक तरफ जहां रेलवे किसानों की सुविधा के लिए किसान ट्रेन चलाकर फसलों को एक शहर व राज्यों से दूसरे प्रदेश तक पहुंचाकर आदि से अधिक दाम दिलाने में मदद कर रहा है। तो वहीं अब व्यापारियों के लिए भी पार्सल बुकिंग की दरों में भारी कटौती तक दी है। इसके तहत रानी कमलापति-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस,भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस सहित भोपाल मंडल से गुजरने वाली करीब 16 ट्रेनों में पार्सल शुल्क 35 प्रतिशत की कमी कर दी है। इसका फायदा यात्री ट्रेनों के जरिए एक से दूसरे स्टेशनों तक अपना सामान बुक कराने वाले व्यापारी व आम लोगों को मिलेगा। यह व्यवस्था 31 मई 2022 तक लागू रहेगी। उल्लेखनीय है कि रेलवे बोर्ड के तहत तीन श्रेणियों में पार्सल बुकिंग का शुल्क तय है। जिन ट्रेनों में पार्सल बुकिंग का दबाव अधिक रहता है, उसमें अधिक शुल्क लगता है, जिनमें मध्य दबाव रहता है उनमें मध्यम शुल्क लगता है और जिनमें दबाव नहीं रहता या पार्सल न के बराबर बुक होते है, उनमें अधिकतम शुल्क से 35 फीसद तक कम शुल्क लगता है। इन ट्रेनों में पूर्व में अधिक शुल्क लगता था, तब इनमें पार्सल का दबाव भी अधिक था। कोरोना संक्रमण के दौरान बीते वर्षों से लगातार दबाव कम हुआ है, इसलिए रेलवे ने शुल्क में राहत दिलाई है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश ने बताया कि ट्रेन या पार्सल एक्सप्रेस में पार्सल के लिए 120 दिन पहले कुल पार्सल भाड़े का 10 फीसद आवेदन के साथ जमा कर सकते हैं। बाकी की 90 फीसद राशि संबंधित स्टेशन पर ट्रेन के चलने से 72 घंटे पूर्व तक जमा कर सकते हैं।

इन ट्रेनों में पार्सल बुकिंग पर मिलेगी सुविधा

- ट्रेन 12154 रानी कमलापति-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्स.

- ट्रेन 12061 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्स.

- ट्रेन 22187 रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी एक्स.

- ट्रेन 22172 रानी कमलापति-पुणे हमसफर एक्स.

- ट्रेन 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी हमसफर एक्स.

- ट्रेन 19340 भोपाल-दाहोद एक्स.

- ट्रेन 14814 भोपाल-जोधपुर एक्स.

- ट्रेन 19712 भोपाल-जयपुर एक्स.

- ट्रेन 12197 भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्स.

- ट्रेन 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्स.

- ट्रेन 22163 भोपाल-खजुराहो महामना एक्स.

- ट्रेन 11271 इटारसी-भोपाल (वाया जबलपुर-कटनी-बीना) एक्स.

- ट्रेन 11117 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्स.

Tags

Next Story