BHOPALNEWS; यात्रियों के लिए खुशखबरी ! रेलवे ने हमसफर, जनशताब्दी एक्सप्रेस समेत निरस्त 42 ट्रेनों की सेवा हुई बहाल, यहां देखें पूरी सूची

BHOPALNEWS; यात्रियों के लिए खुशखबरी ! रेलवे ने हमसफर, जनशताब्दी एक्सप्रेस समेत निरस्त 42 ट्रेनों की सेवा हुई बहाल, यहां देखें पूरी सूची
X
यात्री गाड़ी कृपया ध्यान दें, भारतीय रेलवे द्वारा हाल ही में हमसफर एक्सप्रेस, जनशताब्दी, पेंचवैली समेत निरस्त सभी 42 ट्रेनों की सेवा दोबारा बहाल करने के आदेश जारी कर दिए है। यह सभी ट्रेनें 13 से 28 अक्टूबर तक निरस्त की गई थीं। जिसे अब दोबारा बहाल की जा रही है।

भोपाल ; यात्री गाड़ी कृपया ध्यान दें, भारतीय रेलवे द्वारा हाल ही में हमसफर एक्सप्रेस, जनशताब्दी, पेंचवैली समेत निरस्त सभी 42 ट्रेनों की सेवा दोबारा बहाल करने के आदेश जारी कर दिए है। यह सभी ट्रेनें 13 से 28 अक्टूबर तक निरस्त की गई थीं। जिसे अब दोबारा बहाल की जा रही है। बता दें कि भोपाल मंडल के भोपाल-इटारसी रेलमार्ग पर बुदनी-बरखेड़ा के मध्य तीसरी रेल लाइन को पुरानी पटरी से जोड़ने के काम के चलते रेलवे ने निरस्त किया था। लेकिन अब रेलवे ने पटरियों की मरम्मत पर रोक लगा दी है। जिसके चलते अब दोबारा सभी ट्रेनें वापस पटरियों पर दौड़ती हुई नजर आएगी।

नियमित समय सारणी के अनुसार चलती रहेगी सभी ट्रेनें

इसके साथ ही आपको बता दें कि ये सभी ट्रेनें अपने निर्धारित मार्ग से होकर नियमित समय सारणी के अनुसार चलती रहेगी। इसमें जनशताब्दी, इंटरसिटी, इंदौर पेंचवैली, पातालकोट, श्रीधाम व हमसफर एक्सप्रेस समेत करीब 42 ट्रेन शामिल है। इसके साथ ही जो यात्री इस रूट से सफर कर रहे है वो रेलवे की हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है। इसके साथ ही अधिक जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक साइट पर विजिट कर सकते है।

इन निरस्त ट्रेनों की सेवा बहाल

- ट्रेन संख्या 19343 इंदौर-सिवनी पेंचवैली एक्सप्रेस 15 से 27 अक्टूबर तक

- ट्रेन 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पेंचवैली एक्सप्रेस 16 से 28 अक्टूबर तक

- ट्रेन 12153-54 एलटीटी-रानी कमलापति एक्सप्रेस 26 और 27 अक्टूबर को

- ट्रेन 22187-88 रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस 25 से 27 अक्टूबर तक

- ट्रेन 12061-62 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस 15 से 28 अक्टूबर तक

- ट्रेन 06603-04 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल 15 से 27 अक्टूबर तक

- ट्रेन 02575-76 हैदराबाद डेकन नामपल्ली- गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस 13 एवं 20 अक्टूबर और 15 एवं 22 अक्टूबर को।

- ट्रेन 14623-24 फिरोजपुर छावनी जंक्शन-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस 14 से 28 अक्टूबर तक

- ट्रेन 05303-04 गोरखपुर-महबूबनगर एक्सप्रेस 14 एवं 21 अक्टूबर को और 16 एवं 23 अक्टूबर को।

- ट्रेन 09715-16 हिसार-तिरुपति एक्सप्रेस 14 एवं 21 और 17 एवं 24 अक्टूबर को।

- ट्रेन 12719-20 हैदराबाद डेकन नामपल्ली-जयपुर एक्सप्रेस 16 से 25 और 18 से 27 अक्टूबर तक।

- ट्रेन 12923-24 डा. अम्बेडकर नगर-नागपुर एक्सप्रेस 24 और 25 अक्टूबर को

- ट्रेन 12191-92 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 15 से 27 और 16 से 28 अक्टूबर तक।

- ट्रेन 18233-34 एक्सप्रेस 14 से 26 और 15 से 27 अक्टूबर तक।

- ट्रेन 12171-72 एलटीटी-हरिद्वार एक्सप्रेस 16 से 26 और 17 से 27 अक्टूबर तक

- ट्रेन 18235-36 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 14 से 25 और 16 से 27 अक्टूबर तक

- ट्रेन 12405-06 भुसावल-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 15 से 24 और 13 से 22 अक्टूबर तक

- ट्रेन 20481-82 भगत की कोठी-तिरुच्चिरापल्ली हमसफर एक्सप्रेस 18 एवं 25 और 21 एवं 28 अक्टूबर को

- ट्रेन 00653-54 रोयापुरम-पटेल नगर एक्सप्रेस 15 से 25 और 18 से 28 अक्टूबर तक

- ट्रेन 00651-52 कोयम्बटूर नार्थ-पटेल नगर एक्सप्रेस 14 से 21 और 18 से 25 अक्टूबर तक

- ट्रेन 00629-30 यशवंतपुर-तुगलकाबाद एक्सप्रेस 14 से 24 और 18 से 28 अक्टूबर तक

- ट्रेन 00637-38 सर एम विश्वैश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु-ओखला एक्सप्रेस 15 से 22 और 18 से 25 अक्टूबर तक।

अब उक्त ट्रेनों की सेवाएं पहले की तरह बहाल रहेंगी।

Tags

Next Story