रेलवे शुरू करेगा 'देखो अपना देश' 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' टूरिस्ट ट्रेन

रेलवे शुरू करेगा देखो अपना देश एक भारत-श्रेष्ठ भारत टूरिस्ट ट्रेन
X

भोपाल। इंडियन रेलवे ने देखो अपना देश, एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना शुरू की है, जिसमें भारत टूरिस्ट ट्रेन चलाकर धार्मिक स्थलों तक ले जाया जाएगा। मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्री 16 मई को इंदौर शहर से ह्लपुरी-गंगासागर भव्य काशी यात्राह्व के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी जबलपुर, कटनी एवं अनूपपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहाँ से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे। यात्रा की अवधि 10 दिन की है। इस दौरान पुरी, गंगासागर,कोलकाता, बैद्यनाथ, वाराणसी एवं अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में थर्ड एसी कोच, आधुनिक किचन कार रहेगी। यात्रा का खर्चा 17,600 प्रति व्यक्ति है। यात्रा के दौरान आॅन-बोर्ड और आॅफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, आॅन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है। कोविड नियमों का पालन होगा।

Tags

Next Story