Vande Bharat Trains Fare: वंदे भारत में यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, इन रूटों के लिए घटाया जाएगा किराया

Vande Bharat Trains Fare: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कम दूरी वाली कुछ वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) में सफर करने वाले यात्रियों को सरकार जल्द ही राहत दे सकती है। रेलवे ने किराया (Rent) कम करने के लिए टिकटों की कीमत पर जांच कर रहा है। वंदे भारत ट्रेनों में सीटें पूरी तरह भर नहीं पा रही हैं। ऐसी स्थिति में रेलवे उनके किराए की समीक्षा कर किराये में कटौती करने की योजना बना रहे है। इंदौर-भोपाल, भोपाल-जबलपुर और नागपुर-बिलासपुर जैसी वंदे भारत ट्रेनों के किराये की समीक्षा की जा रही है। इन सभी ट्रेनों में बहुत सीटें खाली चल रही हैं।
जून के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक
भोपाल-इंदौर वंदे भारत ट्रेन में केवल 29 प्रतिशत सीटें भरी हुई थीं। जबकि इंदौर-भोपाल (Indore-Bhopal) ट्रेन में 21 प्रतिशत सीट आरक्षित थीं। करीब तीन घंटे का सफर तय करने वाली ट्रेन में एसी चेयर कार का किराया 950 रुपये है। जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया (Rent) 1525 रुपये रखा गया है। भोपाल-इंदौर वंदेभारत ट्रेन में खाली टिकट की बड़ी संख्या देखी गई है, इसके भाड़े में ज्यादा कटौती की जा सकती है। देश की सबसे आधुनिक और तेजगति वाली वंदे भारत ट्रेन का सबसे लंबा सफर करीब 10 घंटे का है। इनमें से कुछ सूची में शामिल के खाली रहने की समस्या को दूर करने के लिए किराए पर जांच की जा रही है।
भारतीय रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेन में यात्रियों को सुविधाजनक सफर का मौका मिले। हमने हालात की जांच की है और कुछ वंदे भारत ट्रेन में कम दूरी वाली का किराया घटा दिया जाता है, तो वह ज्यादा अच्छा कर पाएंगी। हम चाहते हैं कि अधिक लोग इस ट्रेनों में सफर करें। हालांकि वंदे भारत ट्रेनों में सीटें लगभग भरी होती हैं। लेकिन कुछ ट्रेनों में ऐसी हालत नहीं है। भारतीय रेलवे सभी ट्रेनों को सफल बनाने के लिए कुछ जरुरी बदलाव करने जा रहा है।
केवल 55 फीसदी सीटें की बुक
ऐसी ही एक ट्रेन नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत ट्रेन है। जिसकी 55 प्रतिशत सीटें ही भरी रहती हैं। करीब साढ़े पांच घंटे के सफर वाली इस ट्रेन को लेकर आम धारणा है कि यात्रियों के लिए किराया कम करके आकर्षक बनाया जा सकता है। और जून में भोपाल-जबलपुर (Bhopal-Jabalpur) वंदे भारत एक्सप्रेस की सिर्फ 32 प्रतिशत सीटें भरी हुई थी। वहीं लगभग 4.5 घंटे लंबा सफर तय करने वाली इस ट्रेन का एसी चेयर कार का किराया 1055 रुपये हैष। जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार के टिकट की कीमत 1880 रुपये रखी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS