स्टेशनों पर सुविधा बढ़ाने रेलवे 10 प्वाइंट्स प्रोग्राम पर करेंगा काम

भोपाल। रेल मंत्रालय ने यात्रियों की शिकायतों में कमी लाने और यात्रा के अनुभव में सुधार की शुरूआत कर दी है। इसके लिए 10 की प्वाइंट्स प्रोग्राम योजना बनाई है। इसके पूरी तरह से लागू होते ही यात्रियों को काफी हद तक राहत मिल सकेगी। पूरा प्रोग्राम इस साल अगस्त माह तक लागू कर दिया जाएगा। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि पश्चिम-मध्य रेलवे सहित सभी जोन को यह की प्वाइंट्स भेज दिए गए हैं। हाल ही में जोन के अधिकारियों ने एक मीटिंग के दौरान भोपाल मंडल के सभी वरिष्ठ अधिकारी को इनके बारे में जानकारी दी। अब मंडल स्तर पर इन की प्वाइंट्स को लागू किया जाएगा।
यह हैं मुख्य प्वाइंट्स
कापोर्रेट मोड आॅफ फंक्शनिंग इसके तहत रेलवे अपनी कापोर्रेट जिम्मेदारियों का निर्वाह करते हुए सालभर में करोडों रुपए सामाज हित के कार्यों पर लगाएगा। इसमें 57 प्रतिशत आय रेलवे द्वारा पैसेंजर सर्विसेज से आने वाला पैसा होगा। बचा हुए पैसा मंत्रालय की बचत से लिया जाएगा। एनर्जी एफिशियंट आॅप्शंसइस योजना के तहत पहले चरण में रेलवे द्वारा 10 फीसदी एनर्जी को बचाया जाएगा। इसके लिए रेलवे जोनल आफिसों व अपनी प्रोडक्शन इकाईयों जैसे कोच फैक्ट्री परिसरों आदि जगहों पर लगा रहा है। कई जगहों पर लगा दी गई है। इसकी क्षमता को ओर बढ़ाया जाएगा। जिससे बिजली बचत के साथ ही पर्यावरण को नुकसान से बचाया जाएगा।
स्पा एंड हेल्थ सेंटर वाले लाउंज
भोपाल सहित देश के ए-1 श्रेणी के 43 स्टेशनोें पर इस साल के अंत तक स्पा और हेल्थ सेंटर वाले लाउंज मुहैया करवाए जाएंगे। इन लाउंज में 5-डी मूवी थियेटर, बिजनस सेंटर सहित खाने-पीने की बफेट सुविधा भी यात्रियों को उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके पहले रानीकमलापति स्टेशन पर रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए टॉय ट्रेन व स्पा सेंटर की सुविधा शुरू की है।
यह भी शामिल रहेंगे
- पर्यटकों के लिए कांच की छत वाले आधुनिकतम कोच की ट्रेनें।
- उत्तर से पूर्व तक यात्रियों को कनेक्टिविटी देने नई गाड़ियां।
- आईआरसीटीसी के माध्यम से यात्री सुविधा मोबाइल एप।
- वंदे भारत ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों के लिए विस्तार।
- 1 हजार से ज्यादा स्टेशनों पर सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम।
- रेलवे सभी स्टेशनों पर वाई-फाई सिस्टम लगाना।
- ए-1 और ए श्रेणी के जैसे भोपाल व इटारसी,बीना आदि स्टेशनों का री-डेवलपमेंट।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS