मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी, कुछ जगह गिरे ओले, दो दिन ऐसा ही रहेगा मौसम, इसके बाद बढ़ेगी ठंड

भोपाल। भोपाल, सागर एवं ग्वालियर संभागों के कई जिलों में बारिश का दौर आज भी जारी रहा। कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे। बारिश का यह सिलसिला आगे दो दिन और जारी रहने की संभावना है। भोपाल, सीहोर, छतरपुर, पन्ना सहित लगभग एक दर्जन जिलों में बारिश हुई। बारिश से जहां कई फसलों काे फायदा हुआ तो ओले और बारिश के कारण कई जगह फसलों का नुकसान भी हुआ। मध्यप्रदेश सरकार सर्वे कराकर किसानों को शीघ्र राहत पहुंचाने की तैयारी में है। बारिश थमने और आसमान साफ होने के बाद ठंड बढ़ने की आसार हैं।
कहीं तेज तो कहीं होगी हल्की बारिश
मौसम विभाग के अनुसार अगले 6 घंटे के दौरान भोपाल, रायसेन, विदिशा, सागर, दतिया, श्योपुरकलां, मुरैना, भिंड, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर और पन्ना में कहीं-कहीं तेज बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं। इसके अलावा श्योपुर, सीहोर, अशोकनगर, गुना, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, दमोह, कटनी, रीवा और सतना में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS