भोपाल सहित मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी, कई नदियां उफान पर, तीन दिन और ऐसा ही रहेगा मौसम

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है। यहां सुबह से ही रुक रुक कर बारिश हो रही थी लेकिन दोपहर बाद तेज बारिश शुरू हो गई। भदभदा गेट सहित यहां के कई बांधों के गेट खुलने की नौबत फिर आ गई है। प्रदेश के बैतूल सहित कई जिलों में भी भारी बारिश जारी है और नदियां उफान पर हैं। इंदौर, जबलपुर और नर्मदापुरम में दो दिन से अच्छी बारिश हो रही है। भोपाल में सोमवार देर शाम और देर रात को भी पानी गिरा।
बैतूल में बारिश ने ढाया कहर
बीते 24 घंटे में बैतूल में बारिश ने कहर ढा दिया। बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर एरिया बनने से भोपाल, सागर और शहडोल में तेज बारिश चल रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन तक इसी तरह प्रदेश के अधिकांश इलाकों में तेज बारिश होगी। अब तक की स्थिति में मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड, बघेलखंड और महाकौशल के कुछ इलाकों को छोड़कर शेष मध्यप्रदेश में जोरदार बारिश हुई है।
बारिश का हुआ यह असर
बैतूल जिले में आठनेर मार्ग पर मासोद के पास अंभोरा नदी की पुलिया टूटकर दो हिस्सों में बंट गई। रास्ता बंद हो गया। जिले के प्रभातपट्टन में दो घंटे में 4 इंच पानी गिर गया। 40 मकानों को नुकसान हुआ। सुखतवा पुल पर पानी आने से नागपुर हाईवे 4 घंटे बंद तक रहा। बैतूल-पचमढ़ी में हो रही अच्छी बारिश की वजह से नर्मदापुरम में तवा डैम के गेट खोलना पड़े। रतलाम के करमदी में सोमवार शाम बारिश से उफनाए नाले में बाइक सवार पिता-पुत्र बह गए। लोगों ने दोनों को बचाया।
24 घंटे में कहां-कितनी बारिश
पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश छिंदवाड़ा और पचमढ़ी में 2- 2 इंच हुई। बैतूल और उज्जैन में 1.5-1.5 इंच, रतलाम, नर्मदापुरम, ग्वालियर में 1-1 इंच बारिश हुई। इंदौर, रायसेन, सागर, मंडला, धार, भोपाल में आधा-आधा इंच पानी गिरा। खरगोन, सिवनी, दमोह, मलाजखंड, उमरिया, दतिया, शिवपुरी और खंडवा में भी बारिश हुई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS