बारिश का दौर जारी: नदियां उफान पर, मकान ढहने से मौतें, अगले 48 घंटे में 27 जिलों में तेज, कहीं कम बारिश का अलर्ट, एक दर्जन जिले ऐसे भी

बारिश का दौर जारी: नदियां उफान पर, मकान ढहने से मौतें, अगले 48 घंटे में 27 जिलों में तेज, कहीं कम बारिश का अलर्ट, एक दर्जन जिले ऐसे भी
X
मध्यप्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्से में बारिश का दौर लगातार जारी है। इसकी वजह से प्रदेश में सामान्य से 2 इंच बारिश ज्यादा हो गई है। अगले 48 घंटे में भी 27 जिलों में कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दूसरी तरफ प्रदेश के लगभग एक दर्जन जिले ऐसे हैं, जहां बहुत कम बारिश हुई है। यह जिले बुंदेलखंड, विंध्य एवं महाकौशल अंचल के हैं। छतरपुर जैसे जिलों में तो बारिश न होने से किसानों की फसल ही सूख रही है।

भोपाल। मध्यप्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्से में बारिश का दौर लगातार जारी है। इसकी वजह से प्रदेश में सामान्य से 2 इंच बारिश ज्यादा हो गई है। कई नदियां उफान पर हैं। अगले 48 घंटे में भी 27 जिलों में कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दूसरी तरफ प्रदेश के लगभग एक दर्जन जिले ऐसे हैं, जहां बहुत कम बारिश हुई है। यह जिले बुंदेलखंड, विंध्य एवं महाकौशल अंचल के हैं। छतरपुर जैसे जिलों में तो बारिश न होने से किसानों की फसल ही सूख रही है।

मकान गिरने से मौतें भी

मध्यप्रदेश में अब तक 13 इंच बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 2 इंच ज्यादा है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने लो प्रेशर एरिया की वजह से प्रदेश के सेंटर में बारिश हो रही है। लगातार बारिश के कारण भोपाल के चौकी तलैया इलाके में शुक्रवार रात बारिश के बीच पुराना मकान गिर गया। कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन एक कार चपेट में आ गई। सागर के खुरई रोड स्थित कृषि उपज मंडी के पास शुक्रवार रात निर्माणाधीन मकान का स्लैब ढह गया। मलबे में तीन मजदूर दब गए। एक मजदूर की माैत हाे गई। इटारसी के पास मेहरागांव में बारिश से एक घर की दीवार गिर गई। मलबे में दबने से शांति बरखने नाम की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ से जन-जीवन अस्त-व्यस्त है

Tags

Next Story