बारिश का कहर: भोपाल में तेज बारिश, मंदसौर में मां-बेटा बहे, प्रमुख नदियों में बाढ़, नागपुर हाइवे बंद, लोगों की मुसीबत बढ़ी

भोपाल। मध्यप्रदेश में बारिश का कहर जारी है। लगातार बारिश से नर्मदा, ताप्ती, क्षिप्रा एवं बेतवा के साथ छोटी नदियाें में बाढ़ आ गई है। भोपाल में कभी कम तो कभी तेज बारिश हो रही है। आज ही लगभग दो इंच बारिश हो गई है। नदी-नालों में उफान के कारण मंदसौर में बाईक पर सवार मां-बेटे बह गए। किसी तरह बेटे को बचा लिया गया लेकिन मां की लाश मिली। इसी तरह उज्जैन में एक बोलेरो बह गई। उसमें सवार तीन लोगों को किसी तरह बचाया जा सका। सुखतवा पुल का एक हिस्सा बहने से भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे-69 बंद करना पड़ा है।
इस तरह बह गए बाइक एवं बोलेरो
उज्जैन के महिदपुर में बोलेरो पुलिया पार करते समय बह गई। बोलेरो में तीन लोग सवार थे, चालक ने पुलिया पार करने की कोशिश की, अचानक बोलेरो बंद हो गई। तीनों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। मंदसौर में उफनाए नाले को पार करने की कोशिश में महिला और उसका बेटा बाइक समेत बह गया। बेटे को आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह बचा लिया। महिला की तेज बहाव में बहने से मौत हो गई। राजगढ़ में 4 घंटे हुई भारी बारिश ने जिले के संडावता, हराना और भ्याना गांव में हालात बिगाड़ दिए हैं। रात 3 बजे से रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से घरों में पानी भर गया।
तवा बांध के गेट खोल निकाला जा रहा है पानी
बैतूल, पिपरिया और पचमढ़ी के ऊंचे इलाकों में हो रही भारी बारिश की वजह से तवा बांध के गेट बार बार खोलने पड़ रहे हैं। रात में सभी 13 गेट 10-10 फीट तक खोलकर पानी छोड़ा गया। भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे-69 पर नवनिर्मित सुखतवा पुल का एक हिस्सा बह गया। यह पुल नर्मदापुरम-बैतूल के बीच है। सुखतवा का पुराना पुल टूटने के बाद यह अस्थाई पुल बनाया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS