MP में बारिश बेहाल, अन्नदाता परेशान, बेमौसम बारिश से चना, मसूर समेत दलहन की फसल खराब

MP में बारिश बेहाल, अन्नदाता परेशान, बेमौसम बारिश से चना, मसूर समेत दलहन की फसल खराब
X
मध्य वहीं बता दे कि पूरे मध्य प्रदेश में सबसे अधिक गन्ना भी नरसिंहपुर जिले में ही पाया जाता है और गन्ने से गुड़ बनाने का काम करने के लिए यूपी, बिहार और उत्तराखंड से मजदूर यहां आते हैं। जो मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते है।

MP NEWS: नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश में हुई बेमौसम बारिश ने एक बार फिर किसानों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। बता दें कि नरसिंहपुर में बेमौसम होने वाली बारिश से अब किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जिले में एशिया की नंबर एक जमीन पर चना, मसूर और बटरी की फसल प्रमुख रूप से होती है। लेकिन एक हफ्ते से बिगड़े मौसम की मार का सीधा असर अब किसानों की इन फसलों पर होता दिख रहा है। जिससे किसान बेहद परेशान है।

मध्य प्रदेश का गन्ना जिला- नरसिंहपुर

मध्य वहीं बता दे कि पूरे मध्य प्रदेश में सबसे अधिक गन्ना भी नरसिंहपुर जिले में ही पाया जाता है और गन्ने से गुड़ बनाने का काम करने के लिए यूपी, बिहार और उत्तराखंड से मजदूर यहां आते हैं। जो मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते है। लेकिन एक सप्ताह से बिगड़े इस मौसम के मिजाज का सीधा असर अब इन गन्ने से गुड़ बनाने वाले मजदूरों पर भी दिख रहा है।

मजदूरों को भी मौसम की मार झेलनी पड़ रही है उनका कहना है कि उनके बारिश के चलते उनपर बड़ा संकट आ खड़ा हुआ है। मजदूरों की मानें तो अगर एक हफ्ता और मौसम का मिजाज इसी तरह रहा तो उन्हें बहुत घाटा होगा। साथ में जिले के किसानों की भी फैसले बर्बाद हो जाएंगी।

Tags

Next Story