UJJAIN NEWS; MP में आफत की बारिश…! बाढ़ में फंसी गर्भवती महिला, प्रशासन ने जारी किया बचाव कार्य

उज्जैन। जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। एक ओर मां शिप्रा उफान पर है तो दूसरी और एसडीआरएफ की टीम लगातार बारिश में फंसे लोगों को बचाने मैं जुटी हुई है, लेकिन इस दौरान बड़नगर के ग्राम सेमलिया से एक बड़ी खबर आ रही है। जिसमे बताया जा रहा है कि यहां फसी गर्भवती महिला और दो अन्य लोगों को निकालने के लिए उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने हेलीकॉप्टर मंगवाए हैं। जिनके माध्यम से इन लोगो को बाहर निकाला जाएगा।
हेलीकॉप्टर के जरिए निकाले जाएंगे ग्रामीण
बताया जाता है कि लगातार हो रही बारिश के कारण बड़नगर के समीप स्थित चंबल और चामला नदी के किनारे के गांव डूब क्षेत्र में आ गए हैं। जहाँ शनिवार रात से ही एसडीआरएफ की टीम ग्रामीणों को बचाने मे लगी हुई थी। बताया जाता है कि चंबल और चामला नदी के किनारे ग्राम लखेसरा, दौलतपुर, मतवाडिया, दंगवाड़ा, कजलाना, सेमलिया, चामलेश्वर और भी कई ऐसे गांव हैं, जोकि बाढ़ के पानी से डूबे हुए है। एसडीआरएफ की टीम ने बाढ़ में फंसे अधिक से अधिक लोगो को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है, लेकिन ग्राम सेमलिया का एक मकान ऐसा है जहां पर एक गर्भवती महिला और दो अन्य लोग इस बाढ़ के पानी में फस चुके हैं।
जान बचाने के लिए छत पर चढ़े ग्रामीण
बताया जा है कि शनिवार को पूरी रात इन लोगों ने मकान की छत पर बिताई एसडीआरएफ की टीम ने इन्हें बचाने के लिए कई प्रयास भी किए लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि नाव के माध्यम से इन्हें बचाना और वहां तक पहुंचना संभव नहीं था। जिसके कारण कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने इन लोगों को बचाने के लिए हेलीकॉप्टर मंगवाए हैं जो कि इन्हें बचाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS