भोपाल में बारिश थमी, मालवा-निमाड़ में भारी बारिश से पार्वती नदी चढ़ी, नर्मदा का भी बढ़ रहा जल स्तर, खंडवा-हरदा स्टेट हाइवे बंद

भोपाल में बारिश थमी, मालवा-निमाड़ में भारी बारिश से पार्वती नदी चढ़ी, नर्मदा का भी बढ़ रहा जल स्तर, खंडवा-हरदा स्टेट हाइवे बंद
X
मध्यप्रदेश में कहीं ज्यादा तो कहीं कम बारिश का दौर जारी है। मजेदार बात यह है कि प्रदेश के मालवा-निमाड़ अंचल में बारिश हो रही है और चंबल- ग्वालियर क्षेत्र की नदियाें में उफान आ रहा है। श्योपुर की पार्वती नदी में बाढ़ के हालात हैं। पुल के ऊपर से पानी जा रहा है, यहां यात्री फंस गए हैं। इधर नर्मदा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और बारिश के कारण खंडवा-हरदा हाइवे बंद हो गया है। प्रदेश के कई हिस्सों से बारिश के कारण आफत की खबरें आ रही हैं। भोपाल में जरूर बारिश थम गई हैें। यहां 15 के बाद फिर तेज बारिश की संभाावना है।

भोपाल। मध्यप्रदेश में कहीं ज्यादा तो कहीं कम बारिश का दौर जारी है। मजेदार बात यह है कि प्रदेश के मालवा-निमाड़ अंचल में बारिश हो रही है और चंबल- ग्वालियर क्षेत्र की नदियाें में उफान आ रहा है। श्योपुर की पार्वती नदी में बाढ़ के हालात हैं। पुल के ऊपर से पानी जा रहा है, यहां यात्री फंस गए हैं। इधर नर्मदा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और बारिश के कारण खंडवा-हरदा हाइवे बंद हो गया है। प्रदेश के कई हिस्सों से बारिश के कारण आफत की खबरें आ रही हैं। भोपाल में जरूर बारिश थम गई हैें। यहां 15 के बाद फिर तेज बारिश की संभाावना है।

अजनाल नदी में बाढ़, सिंधिया के बगले में पानी घुसा

तीन दिन से हो रही लगातार बारिश से हरदा की अजनाल नदी में बाढ़ आ गई है। रतलाम में भी तेज बारिश हो रही है। आज भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश भर में बारिश होगी, लेकिन ज्यादा नहीं। बारिश का जोर तीन दिन तक थोड़ा कम रहेगा। इसके बाद 15 से नया सिस्टम बनने से फिर से तीन दिन के लिए जोरदार बारिश होगी। इधर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भोपाल के श्यामला हिल्स में अलॉट हुए बंगले में पानी भरने का वीडियो मंगलवार को जमकर वायरल हुआ। कांग्रेस ने इसे लेकर जमकर टीक टिप्पणी की।

छिंदवाड़ा-नागपुर ट्रैक 5 घंटे बंद रहा

भारी बारिश की वजह से छिंदवाड़ा-नागपुर रेल ट्रैक 5 घंटे बंद रहा। भंडार कुंड से भीमालगोंडी के बीच रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया। मंगलवार दोपहर 3.30 बजे से रात 8.30 बजे तक ट्रैक बंद रहा।

Tags

Next Story