MP Rain Alert : मध्यप्रदेश में कुदरत का कहर, नदी-नाले उफान पर, येलो अलर्ट जारी

MP Rain Alert : मध्य प्रदेश में जारी भारी बारिश के चलते कई जिलों के हालात बिगड़ते जा रहे है। प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते सड़के तालाब बन चुकी है, तो कई गांवों का शहरों से संपर्क टूट चुका हैं, तो कहीं नदी-नाले उफान पर हैं। बारिश के कहर के बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभगा ने मंडला, विदिशा, रायसेन और जबलपुर समेत कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। आपको बता दें कि भारी बारिश से प्रदेश के नरसिंहपुर, मंडला, डिंडौरी, जबलपुर और सागर जिलों में हालात बेकाबू होते जा रहे है। इन जिलों में सड़कों पर पानी भरने लगा है। सबसे ज्यादा बारिश नरसिंहपुर जिले में दर्ज की गई है।
कुदरत का कहर जारी
जानकारी के अनुसार प्रदेश के मंडला में हुई भारी बारिश से घरों में पानी भरने लगा है। जिसके चलते घरों का सामान सड़कों पर बहकर आ गया। वही नरसिंहपुर में सड़कें पानी से लवा लव दिखाई दी। मंडला-डिंडोरी में खरमेर नदी उफान पर आ गई जिसके चलते कई गांवों का संपर्क टूट गया।
मौसम विभाग का अर्लट जारी
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बालाघाट, मंडला, जबलपुर में भारी बारिश होने की संभावना है। वही सांची, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, आगर, राजगढ़, गुना में बिजली गिरने की संभावना जताई है। इसके अलावा अशोकनगर, कटनी, सिवनी, उमरिया, डिंडोरी, अनुपपुर और सागर, दमोह, शाजापुर, भोपाल, सीहोर, हरदा, श्योपुर, शिवपुरी, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, शहडोल और सतना जिलों में बारिश हो सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS