रायसेन : घर में घुसकर पुजारी के परिवार को पीटा, मामला दर्ज

रायसेन : घर में घुसकर पुजारी के परिवार को पीटा, मामला दर्ज
X
2 साल पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की गई है। पढ़िए पूरी खबर-

रायसेन। पुरानी रंजिश के चलते दंपत्ति द्वारा मंदिर के पुजारी के घर में घुसकर पूरे परिवार के साथ मारपीट करने का मामला उजागर हुआ है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां वार्ड नंबर 8 में रहने वाले मंदिर के पुजारी पंकज राजोरिया के घर में घुसकर पड़ोस में रहने वाले गणेश राम सोनी उनकी पत्नी ममता सोनी और दो बेटों ने जमकर मारपीट की है। इस दौरान पंकज राजोरिया की माँ और उसकी बहन को गंभीर चोटें आईं है। मारपीट करने के दौरान के वीडियो भी सामने आए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पंकज राजोरिया गंज बाजार निवासी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी माता एवं बहन के साथ वहीं के रहने वाले गणेश राम सोनी उनकी पत्नी ममता सोनी और उनके पुत्र प्रशांत सोनी ने 2 साल पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की है। इस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

पीड़ित निर्मला राजोरिया ने बताया कि- मैं और मेरी बेटी घर पर अकेले थे। तभी पड़ोस में रहने वाले गणेश राम सोनी और उनकी पत्नी और बेटे ने 2 साल पुरानी रंजिश को लेकर मेरे घर में घुसकर मेरी बेटी और मुझे मारा और कपड़े फाड़ दिए और मेरी बेटी का मंगलसूत्र भी छीन कर ले गए हैं।

बताया जा रहा है कि 2 साल पुरानी रंजिश को लेकर यह मारपीट की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Tags

Next Story