रायसेन में रेत का काला कारोबार, माफिया बेखौफ और प्रशासन लाचार

रायसेन में रेत का काला कारोबार, माफिया बेखौफ और प्रशासन लाचार
X
अवैध उत्खनन को रोकने के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार माइनिंग विभाग भी सफेद हाथी साबित हो रहा है। क्योंकि…पढ़िए पूरी खबर-

रायसेन। रायसेन जिले में प्रतिबंध के बावजूद भी रेत का काला कारोबार धड़ल्ले से जारी है। प्रशासन भी अवैध उत्खनन और अवैध परिवहन रोकने में नाकाम दिख रहा है। जिस पैमाने पर पूरे जिले में रेत का अवैध कारोबार जारी है, उससे जिला प्रशासन की रेत माफियाओं के सामने लाचारी दिख रही है।

अवैध उत्खनन को रोकने के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार माइनिंग विभाग भी सफेद हाथी साबित हो रहा है। क्योंकि होशंगाबाद से भोपाल की ओर रोज निकल रहे रेत से भरे सैकड़ों डंपरों को रोक पाने में माइनिंग विभाग की कहीं सक्रियता नहीं दिख रही है। अगर माइनिंग विभाग रोकथाम के लिए सक्रिय होता तो शायद इस तरह बेखौफ कोराबार नहीं चलता।

रायसेन जिले में नर्मदा क्षेत्र के बाड़ी, बरेली, उदयपुरा, देवरी जैसी तमाम जगहों पर रेत का अवैध उत्खनन जारी है।

यह जानकर हैरानी होगी कि कई डंपर बगैर नंबर प्लेट के चल रहे हैं। डंपर कई थाना क्षेत्रों और चौकियों से होकर गुजरते हैं। इससे यह भी सवाल उठता है कि माइनिंग विभाग के साथ-साथ पुलिस और आरटीओ भी इस अवैध कारोबार को फलने-फूलने में मदद कर रहा है।

Tags

Next Story