Rajabhoj Airport को लगे ‘पंख’: उड़ानों की संख्या बढ़कर 34, रोजाना 4000 पैसेंजर कर रहे यात्रा

Rajabhoj Airport को लगे ‘पंख’: उड़ानों की संख्या बढ़कर 34, रोजाना 4000 पैसेंजर कर रहे यात्रा
X
राजधानी के राजाभोज एयरपोर्ट से अब उड़ानों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। वर्तमान में लगभग 4000 पैसेंजर प्रतिदिन आवाजाही कर रहे हैं, जो पिछले साल से लगभग दोगुने हैं।

संत नगर। राजधानी के राजाभोज एयरपोर्ट से अब उड़ानों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। वर्तमान में लगभग 4000 पैसेंजर प्रतिदिन आवाजाही कर रहे हैं, जो पिछले साल से लगभग दोगुने हैं। आगामी कुछ समय भी पुणे व कोलकाता सहित कई शहरों के लिए उड़ानें शुरू होने का प्रस्ताव है। यह भी मालूम हो कि कोरोना काल में मुंबई दिल्ली छोड़ लगभग सभी शहरों के लिए उड़ानें बंद कर दी गई थी, जबकि करोना से पहले करीब चार दर्जन उड़ानें रोज आवाजाही करती थी। राजा भोज एयरपोर्ट से अब धीरे धीरे उड़ानों की संख्या में इजाफा होने लगा है। अभी इसी माह बेंगलुरु के लिए एक और फ्लाइट तथा गोवा के लिए भी एक फ्लाइट शुरू की गई है।

वर्तमान में सिर्फ दो कंपनी एयर इंडिया और इंडिगो एयरवेज द्वारा फ्लाइटें संचालित की जा रही हैं, जबकि कोई अन्य एयरवेज कंपनी यहां से अभी तक उड़ानें शुरू करने में कोई रुचि नहीं दिखा रही है,जबकि एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा और हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि राजा भोज एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या में इजाफा हो। इसके लिए लखनऊ, सूरत, शिर्डी, अमृतसर, चेन्नई व चंडीगढ़ रूट पर उड़ानों की आवश्यकता है, लेकिन अभी तक एयरवेज कंपनी इन रूटों पर कोई दिलचस्पी नहीं ले रही है। वर्तमान में राजा भोज एयरपोर्ट से मुंबई, दिल्ली, प्रयागराज, बेंगलुरू, गोवा, हैदराबाद, रायपुर, जयपुर, उदयपुर, आगरा व अहमदाबाद के लिए कुल 34 फ्लाइटें आवाजाही कर रही हैं।

खास बातें - बैंगलुरु और गोवा के लिए भी इसी माह एक फ्लाइट शुरू की गई , पुणे व कोलकाता सहित कई शहरों के लिए उड़ानें शुरू होने का प्रस्ताव

एक साल में यात्रियों की संख्या दोगुनी हुई

राजा भोज एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या बढ़ी है तो पैसेंजर की संख्या में भी काफी वृद्धि हुई है। पिछले साल की अपेक्षा यात्रियों की संख्या बढ़कर रोजाना 4 हजार यानि लगभग दोगुनी हो गई है, जिसका ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके अलावा अन्य शहरों के लिए फ्लाइट शुरू होने के बाद पैसेंजर की संख्या और अधिक बढ़ जाएगी।

इन रूटों पर फ्लाइट की आवश्यकता

वर्तमान में भोपाल एयरपोर्ट से सिर्फ एयर इंडिया और इंडिगो एयरवेज द्वारा ही उड़ानें संचालित की जा रही हैं। सिर्फ दो कम्पनियों द्वारा ही भोपाल में दिलचस्पी ली जा रही है। वर्तमान में पुणे व कोलकाता रूट पर उड़ान शुरू करने की डिमांड काफी बढ़ गई है, इसका प्रस्ताव भी बना है। इसके अलावा लखनऊ, सूरत, शिर्डी, अमृतसर, चेन्नई व चंडीगढ़ के लिए फ्लाइटें शुरू करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

34 फ्लाइटें करती हैं आवाजाही

राजा भोज एयरपोर्ट से बेंगलुरु और गोवा की फ्लाइट शुरू होने के बाद आवाजाही करने वाली फ्लाइट्स की संख्या 34 पर पहुंच गई है। वर्तमान में मुंबई, दिल्ली, प्रयागराज, बेंगलुरू, गोवा, हैदराबाद, रायपुर, जयपुर, उदयपुर, आगरा व अहमदाबाद आदि शहरों के लिए फ्लाइटें आवाजाही कर रही हैं।

कंपनियों को प्रस्ताव दिया

रामजी अवस्थी, डायरेक्टर, राजाभोज एयरपोर्ट ने कहा की राजा भोज एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है और कई शहरों के लिए नई फ्लाइटें भी शुरू हो गई हैं। गोवा के लिए अभी हाल में ही फ्लाइट शुरू हुई है, जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसके अलावा पुणे व कलकत्ता के लिए उड़ान शुरू करने के लिए कंपनियों को प्रस्ताव दिया गया है।




Tags

Next Story