MP NEWS; टिकट वितरण के बाद पार्टियों में बगावत शुरू, राजेंद्र सोलंकी ने निर्दलीय तो वही कुलदीप सिकरवार यहां से लड़ेंगे चुनाव

भोपाल ; मध्यप्रदेश में चुनाव होने में कुछ ही दिनों का समय शेष बचा है। जिसको देखते हुए कांग्रेस और बीजेपी ने अपने उम्मदवारो को चुनावी मैदान में उतार दिया है। तो वही प्रत्याशियों के चयन को लेकर पार्टियों के वरिष्ठ नेताओ ने भी बगावती तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में जिन उम्मीदवारों को टिकट नहीं मिला है। उन्होंने या तो पार्टी में दलबदल कर लिया है, या फिर वे निर्दलीय चुनाव लड़ने के फ़िराक में है। इसी कड़ी में उज्जैन जिले की बड़नगर सीट से राजेंद्र सिंह सोलंकी की जगह मुरली मोरवाल को टिकट दिया गया है। इस फैसले से नाराज राजेंद्र सिंह सोलंकी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।
कुलदीप सिकरवार की जगह अजब सिंह कुशवाह बने प्रत्याशी
तो वही दूसरी तरफ मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा सीट से कुलदीप सिंह सिकरवार की जगह अजब सिंह कुशवाह को प्रत्याशी बनाया गया है। जिसके बाद कुलदीप सिंह सिकरवार ने बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। रतलाम जिले की जावरा विधानसभा सीट से हिम्मत श्रीमाल की जगह वीरेंद्र सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है। बताया जा रहा है कि टिकट कटने के बाद हिम्मत श्रीमाल निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। होशंगाबाद जिले की पिपरिया सीट से गुरुचरण खरे की जगह वीरेंद्र बेलवंशी को मैदान में उतारा गया है। यह भी खबर है कि गुरुचरण खरे निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS