राजेश राजौरा ने कहा- अवैध लोन एप वालों को सख्ती से रोकें, जांच एजेंसियां समन्वय बना कर काम करें

भोपाल। अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा ने कहा कि अवैध लोन एप वालों को सख्ती से रोका जाए। सभी जांच एजेंसियां समन्वय से कार्य कर आम नागरिकों को राहत पहुंचाएं। नागरिकों को इनके चंगुल से निकालने के लिए उपयुक्त कदम उठाएं। ऐसे तत्वों के खिलाफ धोखाधड़ी, ब्लैकमेलिंग, जालसाजी और साइबर क्राइम की धाराओं में सख्ती से कार्रवाई करें।
डॉ. राजौरा मंत्रालय में 15 वीं राज्य स्तरीय समन्वय समिति-उप समिति (कानूनी प्रवर्तन एजेंसियां) की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से लोन एप संचालित कर सामान्य नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने वालों के विरूद्ध ठोस कार्रवाई करें। नागरिकों को इनके चंगुल से निकालने के लिए उपयुक्त कदम उठाएं। डॉ. राजौरा ने कहा कि ऐसे तत्वों के खिलाफ धोखाधड़ी, ब्लैकमेलिंग, जालसाजी और साइबर क्राइम की धाराओं में सख्ती से कार्रवाई करें।
प्रकरणों के निराकरण के लिए सीआईडी नोडल एजेंसी
डॉ. राजौरा ने कहा कि प्रकरणों के निराकरण के लिए सीआईडी नोडल एजेंसी है। धोखाधड़ी के मामलों में सीआईडी सहित लोकायुक्त, पुलिस, साइबर क्राइम आदि सभी कानूनी प्रवर्तन एजेंसियां तत्परता से मामलों का निराकरण सुनिश्चित करें। एडीजी ईओडब्ल्यू मोहम्मद शाहिद अबसार, एडीजी मुख्यालय जीपी सिंह, सचिव विधि उमेश पांडव, सचिव गृह गौरव राजपूत, उपायुक्त सहकारिता उमेश के. तिवारी, साइबर क्राइम के सुधीर अग्रवाल, सीआईडी अधिकारी आशीष खरे, आरबीआई अधिकारी विशाल सिंह यादव सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS