राजगढ़ : गोवंश को बंधक बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार, केस दर्ज

राजगढ़। पुलिस ने अवैध परिवहन के लिए गोवंश को बंधक रखने वाले के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने बछड़ों को आरोपी के कब्जे से छुड़ा लिया है वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से 23 बछड़े बरामद हुए हैं।
यह घटना सारंगपुर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि ग्राम चतरूखेड़ी में एबी रोड के पास मकान के पीछे गोवंशो को वध के प्रयोजन से क्रूरता पूर्वक रस्सियों से बांधकर रखा हैं, जिन्हें दो-तीन दिन से भूखा प्यासा रखा गया है। मुखबिर सूचना की तस्दीक के लिए थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश अनुसार तत्काल टीम तैयार कर ग्राम चतरूखेड़ी रवाना की।
पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची, जहां पर आरोपी अफसर पिता असगर खान निर्माणाधीन मकान के पीछे खेत पर खड़ा था। आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे हमराह स्टाफ की मदद से पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन आरोपी खेत के पीछे बने सूखे नाले में कूद कर भाग गया।
उक्त खेत में 23 नग केड़े रस्सियों से क्रूरतापूर्वक बने थे। उनके खाने-पीने का कोई इंतजाम नहीं था , जो दो-तीन दिन से भूखे प्यासे होकर कमजोर अवस्था में थे। सभी 23 गोवंश मवेशियों को विधिवत जब्त किया गया है। गोवंश को जब्त कर मां दुर्गा गौशाला समिति मऊ सारंगपुर में सुपुर्द किया गया है।
आरोपी अफसर पिता असगर खान निवासी ग्राम चतुरुखेड़ी थाना सारंगपुर के खिअल्फ़ अपराध क्रमांक 359/20 धारा 11 घ, झ पशु क्रूरता अधिनियम 1960 एवं मध्यप्रदेश गोवंश वध प्रतिशेध अधिनियम 2004 की धारा 4, 9 गोवंश का अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी अफसर की तलाश जारी थी तभी गुरुवार को सूचना मिली कि अफसर खान ग्राम चतुरुखेड़ी में मस्जिद के पास खड़ा है। पुलिस टीम ने तत्काल दबिश देकर आरोपी अफसर को गिरफ्तार कर लिया और शुक्रवार को माननीय न्यायालय पेश किया गया। वहीं अन्य लोगों के बारे में पूछताछ जारी है।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती के नेतृत्व में उप निरीक्षक अभय सिंह, प्रधान आरक्षक जब सिंह परमार, आरक्षक नवीन, आरक्षक श्याम शर्मा, आरक्षक सतीश परमार, आरक्षक संजय चौहान, आरक्षक दिलीप कुशवाह आरक्षक दिवाकर वर्मा, आरक्षक कालीचरण मीणा आरक्षण राहुल धरमेला आरक्षक चालक गजेंद्र राठौर, आरक्षक चालक राकेश की अहम भूमिका रही।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS