Vivek Tankha FB Account Hacked: राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का FB अकाउंट हैक, साइबर क्राइम की टीम जांच में जुटी

Vivek Tankha FB Account Hacked: राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का FB अकाउंट हैक, साइबर क्राइम की टीम जांच में जुटी
X
कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने शिकायत में कहा कि हैकर्स ने फेसबुक आईडी को हैक कर अनुचित पोस्ट डाल रहा है। जिससे उनकी छवि पर असर पड़ रहा है। सांसद विवेक ने साइबर क्राइम भोपाल के डायरेक्टर से हैकर्स को तत्काल पकड़ने और कार्रवाई करने के लिए कहा है।

भोपाल ; मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता विवेक तन्खा का फेसबुक अकाउंट हैक कर दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद विवेक तन्खा द्वारा उनके ट्वीट के माध्यम से दी गई है। जिसको शिकायत राज्यसभा सांसद ने भोपाल साइबर क्राइम से की है।

विवेक तन्खा ने कहा हैकर्स उनकी छवि ख़राब हो सकती है

कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने शिकायत में कहा कि हैकर्स ने फेसबुक आईडी को हैक कर अनुचित पोस्ट डाल रहा है। जिससे उनकी छवि पर असर पड़ रहा है। सांसद विवेक ने साइबर क्राइम भोपाल के डायरेक्टर से हैकर्स को तत्काल पकड़ने और कार्रवाई करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि फेसबुक में उनके 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है और आईडी हैक होने से उनकी छवि धूमिल हो सकती है।

साइबर क्राइम की टीम जांच में जुटी

मामले की जानकारी मिलते ही साइबर क्राइम की टीम ने फेसबुक पेज को रिकवर करने का काम शुरू कर दिया है। हालांकि अब तक साइबर क्राइम की टीम से इस ममाले को लेकर कोई भी बयान सामने नहीं आया है।

इन पहले इन नेताओं के हो चुके है अकाउंट हैक

बता दें कि इसके पहले केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था। तो वही इससे पहले मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) का मोबाइल हैक कर लिया गया था। इसके बाद हैकर्स द्वारा कमल नाथ के नाम पर लोगों से पैसे मांगे गए थे।

Tags

Next Story