राज्यरानी, विंध्याचल, मेमू ट्रेन हुई बहाल,तो कल से भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस रहेगी निरस्त

भोपाल। रेल यात्री कृप्या ध्यान दे। रेलवे की ओर से पूर्व में कटनी-बीना रेल खंड पर रेल लाइन तिहरीकरण के प्री-नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने के चलते राज्यरानी,विंध्याचल एक्सप्रेस को निरस्त किया था। तो वहीं रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति, रीवा-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस, कामायनी एक्सप्रेस, सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट भी डायवर्ट कर चला जा रहा था। सोमवार से रेलवे की ओर से यह सभी ट्रेनों को बहाल कर दिया है। तो वहीं बदले रूट से जाने वाली ट्रेनें पहले के अनुसार ही चलेगी। सोमवार को राज्यरानी,विंध्याचल व मेमू एक्सप्रेस के फिर से चलने से जहां भोपाल से बीना के बीच अप-डाउन करने वाले यात्रियों को राहत मिली। तो वहीं भोपाल-बिलासपुर-भोपाल ट्रेन 3 मई तक रद्द की गई है।
भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस कल से रहेगी निरस्त
जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली रेल खण्ड पर दूसरी लाइन को जोड़ने का काम चल रहा है। इस वजह से 13 से 19 अप्रैल तक रेलवे की ओर से कई ट्रेनों को निरस्त किया जा रहा है। तो वहीं भोपाल-हावड़ा समेत 6 ट्रेन के रूट भी बदले जाएंगे। भोपाल रेल मंडल के पीआरओ सुबेदार सिंह ने बताया कि कटनी-सिंगरौली रेल खण्ड पर दूसरी लाइन का काम प्रगति पर है। इस वजह से
गाड़ी संख्या 22165 (भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस) 13 एवं 16 अप्रैल को तथा गाड़ी संख्या 22166 (सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस) 14 एवं 19 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
इनके रूट बदलेंगे
गाड़ी संख्या 19413 (अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस) 13 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय- गढ़वा रोड स्टेशन होकर तथा गाड़ी संख्या 19414 (कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस) दिनांक 16 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 19698 (मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस) दिनांक 18 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गढ़वा रोड स्टेशन होकर तथा गाड़ी संख्या 19607 (कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस) दिनांक 14 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा से होते हुए गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 13025 (हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस) 18 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा से होते हुए गंतव्य को जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS