RAKSHA BANDHAN : 400 किलोमीटर पैदल चलकर विमला ने बांधी शिवराज को राखी, पति हरि का रहा पूरा सहयोग

RAKSHA BANDHAN : 400 किलोमीटर पैदल चलकर विमला ने बांधी शिवराज को राखी, पति हरि का रहा पूरा सहयोग
X
RAKSHA BANDHAN : भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को रक्षाबंधन पर प्रदेश की एक महिला ने 400 किलो मीटर की पैदल यात्रा करते हुए राखी बांधने पहुंची। महिला ने अपना यह सफर करीब 15 दिनों में पूरा किया।

RAKSHA BANDHAN : भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj) को रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर प्रदेश (State) की एक महिला (Woman) ने 400 किलो मीटर की पैदल यात्रा (Travel) करते हुए राखी बांधने पहुंची। महिला ने अपना यह सफर करीब 15 दिनों में पूरा किया। महिला के इस लगाव को देखकर शिवराज भी भाव विभोर हो गये।

छतरपुर जिले की रहने वाली महिला विमला अपने जिले से पैदल चलकर आते हुए मुख्यमंत्री निवास बुधवार को रक्षाबंधन के अवसर पर पहुंची। सीएम शिवराज को राखी बांधने वाली महिला विमला का यह अभूतपूर्ण साहस देखकर खुद मुख्यमंत्री शिवराज ने बहुत ही उत्सुकता दिखाते हुए विमला से राखी बंधवाई।



शिवराज को आमंत्रण

भोपाल मुख्यमंत्री निवास पर पहुंची विमला ने शिवराज को एक भाई की तरह ही मानते हुए रक्षाबंधन पर उन्हें टीका लगाते हुए राखी बांधी। हालांकि विमला के इस सफर में उनके पति का भी पूरा सहयोग रहा। विमला के पति ने अपनी साईकल की हैंडिल पर एक संदेश लिख कर इस यात्रा में विमला के हमेशा सहभागी रहे।

मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे पति पत्नी के ने शिवराज से कहा कि वे छतरपुर उनके घर भी जरूर आएंगे। प्रजापति दंपति ने बताया कि वे लाड़ली बहना योजना से प्रभावित होकर आभार व्यक्त करने पदयात्रा करते हुए भोपाल तक आए हैं। विमला के पति हरि प्रजापति ने बताया कि छतरपुर से भोपाल पैदल आते हुए मार्ग में किसान और अन्य लोग मिलते थे। तो हाथों में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की तख्ती देखकर जरूरी सहयोग भी करते थे। रास्ते में रात्रि विश्राम और भोजन के लिए अनेक लोगों ने सहयोग दिया। जब परिवार को योजना की पहली किश्त की राशि मिली थी तभी तय किया था कि राज्य शासन, विशेष रूप से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए पदयात्रा करेंगे।

Tags

Next Story