दिग्गजों की रैली: मोबाइल पर संदेश से लेकर मैदान तक दोनों प्रमुख पार्टियों के दिग्गज अपना व्यू पॉइंट रखेंगे

भोपाल। विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर से प्रदेश का ताबड़तोड़ दौरा शुरू करने वाले हैं। 15 नवंबर तक मोदी 13 सभाओं को संबोधित करेंगे। शुरूआत 4 नवंबर को रतलाम से होगी। मोदी 4 को रतलाम में सभा लेने के बाद 5 को लखनादौन, 7 को सीधी और सतना, 8 को गुना, मुरैना, पथरिया, 9 को बड़वानी, नीमच, 13 को छतरपुर, 14 को इंदौर, झाबुआ एवं 15 नवंबर को बैतूल आएंगे और भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सभाओं को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का 4 नवंबर को एक बार फिर ग्वालियर के दौरे पर आ सकते हैं। शाह ग्वालियर से पोहरी और करेरा क्षेत्र में जाएंगे,उसके बाद लौटकर ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में इंटक मैदान पर आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद अंचल के चुनिंदा नेताओं से बात करेंगे और रात्रि विश्राम ग्वालियर में ही करेंगे।
भोपाल और जबलपुर पश्चिम में राहुल गांधी पदयात्रा करेंगे
कांग्रेस शुक्रवार यानी 3 नवंबर से महा जनसंपर्क अभियान शुरू करने जा रही है। अगले 15 दिनों में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की 18 सभाएं होंगी।पीसीसी चीफ कमलनाथ 70 रैलियों में शामिल होंगे। कांग्रेस ने मिशन 150 प्लस को लांच किया है। भोपाल और जबलपुर पश्चिम में राहुल गांधी पदयात्रा भी करेंगे। पीसीसी में पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य 125 प्लस सीटें जीतने का है। महा जनसंपर्क के दौरान 230 विधानसभाओं को कवर किया जाएगा। दिग्विजय सिंह 60 रैलियों को संबोधित करेंगे। रणदीप सिंह सुरजेवाला 30 रैलियों में शामिल होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS