Rameshwar Sharma : हुजूर की हर ‘लाड़ली बहना’ को योजना का लाभ दिलाकर आत्मनिर्भर बनाएंगे

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान लगातार अपनी योजनाओं को लेकर देशभर में चर्चा में रहते हैं। उनके द्वारा लाई गई प्रदेश की लाड़ली लक्ष्मी योजना देश में बेटियों के सशक्तिकरण के लिये आदर्श बनकर उभरी है। जिसे मध्यप्रदेश से सीख लेकर कई राज्यों ने अपनाया है। एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी एक अनूठी योजना को लेकर चर्चा में हैं। जिसका नाम है मुख्यमंत्री ‘लाड़ली बहना योजना’ जिसके माध्यम से सरकार मध्य प्रदेश की महिलाओं को प्रति माह 1 हजार रुपए देगी। इस योजना को शुरू करने का सरकार का मकसद महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। महिलाओं के खाते में हर महीने की 10 तारीख को 1 हजार रुपए दिए जाएंगे, यानी की वर्ष में 12 हजार रुपए प्रदान किया जाऐंगे।
महिला सशक्तिकरण की दृष्टि से लाई योजना
महिला सशक्तिकरण की दृष्टि से मुख्यमंत्री द्वारा लाई गई योजना को लेकर रविवार को हुजूर विधानसभा रामेश्वर शर्मा ने ‘लाड़ली बहना सम्मेलन’ आयोजित कराया। ज्ञात हो कि हुज़ूर विधानसभा प्रदेश की पहली ऐसी विधानसभा है जहां योजना से अधिकाधिक महिलाओं को लाभान्वित कराने व उनसे संवाद करने के उद्देश्य से ‘लाड़ली बहना सम्मेलन’ का आयोजन किया गया। यह सम्मेलन हुजूर विधानसभा के कोलार क्षेत्र में आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र की हजारों की संख्या में माताएं-बहनें उपस्थित रहीं। सम्मेलन में विधायक रामेश्वर शर्मा ने समस्त बहनों को आसान भाषा में योजना से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी दी एवं योजना के लाभ बताए।
भाजपा सरकार महिलाओं के हित और अधिकार के लिए कर रही काम
लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल महिलाओं से संवाद करते हुए विधायक शर्मा ने कहा कि आज देश में भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारें लगातार ऐसी योजनाएं लेकर आ रही हैं जो सीधे हितग्राहियों को लाभ पहुंचाती हैं। इसके साथ ही भाजपा सरकार हमेशा महिलाओं के हित और अधिकार के लिए काम करती है। आज मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार पूरे प्रदेश को परिवार मनाकर काम रही है। महिलाओं के लाड़ले भैया शिवराज को हर क्षण अपनी बहनों की चिंता रहती है और इसी का परिणाम है लाड़ली बहना योजना। यह योजना बहनों के जीवन की दशा और दिशा बदलने का सार्थक प्रयास सिद्ध होगी। प्रदेश की बहनों की छोटी से छोटी जरूरत को ध्यान मे रखते हुए लाड़ली बहना जैसी कल्याणकारी योजना प्रारम्भ की गई है। जिसके चलते आज प्रत्येक बहन अपने शिवराज भैया को आशीर्वाद दे रही है।
समस्याओं के समाधान के लिए मैं 24 घंटे आपके बीच रहता हूं
विधायक शर्मा ने आगे कहा कि हम केंद्र और प्रदेश सरकार की हर योजना को धरातल पर सुचारू रूप से उतारने के लिए प्रयासरत रहते हैं। जिसे हर बार हम पूरी निष्ठा से निभाते है। इस जन कल्याणकारी योजना का लाभ भी हुजूर विधानसभा की हमारी हर एक बहन को मिले इसके लिए हर पूरी तन्मयता से जुटे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हुजूर की बहनों का आशीर्वाद मेरे साथ है। और जब तक मैं विधायक हूँ, मेरे रहते सरकार की किसी भी योजना के लाभ से किसी बहन को वंचित नहीं रहने दिया जाएगा, आपकी समस्याओं के समाधान के लिए मैं 24 घंटे आपके बीच रहता हूं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS