scindia targeted on kamalnath:MP की सियासत में फिर राम की एंट्री, कमलनाथ के बयान पर सिंधिया ने चलाए तंज बाण, कही ये बात

scindia targeted on kamalnath:MP की सियासत में फिर राम की एंट्री, कमलनाथ के बयान पर सिंधिया ने चलाए तंज बाण, कही ये बात
X
अयोध्या में बन रहे राममंदिर पर मध्यप्रदेश में सियासी बहस फिर जोर पकड़ती दिख रही है..दरअसल गुरुवार को कमलनाथ ने इस पर बयान दिया। वो छिंदवाड़ा से नामांकन पत्र दाखिल कर रहे थे...यहीं उनसे अगले साल मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी को न्योता दिये जाने पर पत्रकारों ने सवाल पूछा। उन्होंने इस पर क्या जवाब दिया।

scindia targeted on kamalnath: भोपाल। अयोध्या बन रहे राम मंदिर में अगले साल रामल्ला की प्राण प्रतिष्ठा की जाने वाली है। प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को न्योता दिया गया है। जिस पर कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं कमलनाथ के बयान पर सिंधिया ने तंज भी कसा है।

देर आए दुरस्त आए- सिंधिया

अयोध्या में बन रहे राममंदिर पर मध्यप्रदेश में सियासी बहस फिर जोर पकड़ती दिख रही है..दरअसल गुरुवार को कमलनाथ ने इस पर बयान दिया। वो छिंदवाड़ा से नामांकन पत्र दाखिल कर रहे थे...यहीं उनसे अगले साल मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी को न्योता दिये जाने पर पत्रकारों ने सवाल पूछा। उन्होंने इस पर क्या जवाब दिया।

इधर गुरुवार को ही ज्योतिरादित्य सिंधिया भी ग्वालियर में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे इसी दौरान कमलनाथ के बयान पर उन्होंने तंज कसा और मुस्कराते हुए वहां से निकल गए। पीएम नरेंद्र मोदी को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ से न्योता दिया गया है। जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है... अब इस पर विपक्षी पार्टियों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कमलनाथ को लगता है कि बीजेपी इसका श्रेय ले रही है। वहीं बीजेपी हिंदुत्व के सवाल पर कांग्रेस को घेर रही है।

Tags

Next Story