सरकार पर भड़की रानी अग्रवाल, केजरीवाल की रैली को किया था निरस्त

सरकार पर भड़की रानी अग्रवाल, केजरीवाल की रैली को किया था निरस्त
X
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 25 जून को होने वाली आम आदमी पार्टी की महारौली स्थगित हो गई है। आप पार्टी को जिला प्रशासन ने आयोजन की अनुमति नहीं दी है। सभा स्थगित होने के पीछे 24 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का आयोजन होना बताया जा रहा है। आप की महारैली को निरस्त होने के बाद आप नेताओं ने सरकार पर हमला बोला है।

Rani Agarwal AAP : मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 25 जून को होने वाली आम आदमी पार्टी की महारौली स्थगित हो गई है। आप पार्टी को जिला प्रशासन ने आयोजन की अनुमति नहीं दी है। सभा स्थगित होने के पीछे 24 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का आयोजन होना बताया जा रहा है। आप की महारैली को निरस्त होने के बाद आप नेताओं ने सरकार पर हमला बोला है।

आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने प्रदेश सरकार पर गंभी आरोप लगाए है। दरअसल, आम आदमी पार्टी ने 25 जून को ग्वालियर में एक महारैली का आयोजन रखा था। इस रैली को संबोधित करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आने वाले थे, लेकिन प्रशासन ने आप पार्टी को आयोजन करने की अनुमति नहीं दी है। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि प्रशासन बीजेपी सरकार के दबाव में काम कर रहा है।

रानी अग्रवाल का फूटा गुस्सा

रानी अग्रवाल ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि जैसा की आप सभी साथियों को पता है अरविंद केजरीवाल जी और भगवंत मान जी की 25 जून को होने वाली ग्वालियर महारैली का प्रचार प्रसार पूरे मध्य प्रदेश में बहुत तेज़ी से चल रहा है। जिसको देख कर भाजपा सरकार बहुत बुरी तरह से घबरा गई और आनन फानन में शिवराज चौहन जी का कार्यक्रम 24 जून को ग्वालियर में उसी मैदान में रख दिया, जिसकी अनुमति आम आमदी पार्टी ने पिछले 15 दिन पहले ही ले ली थी। लेकिन आखरी मौके पर भाजपा सरकार ने झूठा कार्यक्रम बनवा कर, अनुमति निरस्त करवा दी ।

रानी अग्रवाल ने आगे कहा कि साथियो हम भी पर भाजपा को इस तानाशाही का जवाब देना जानते है , तुरंत ही मध्यप्रदेश के साथी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दुगनी ताकत से लग गए और अब महारैली 1 जुलाई 2023 को उसी मैदान मेला ग्राउंड ग्वालियर में दोपहर 2 बजे हो रही है। भाजपा सरकार को बताना होगा की तुम तारीख बदलवा सकते लेकिन इस इस महारैली को नहीं। आम आदमी पार्टी के सभी साथियों को अब इस मामा को जवाब देना होगा।

Tags

Next Story