रानी कमलापति-संत्रागाछी-रानी कमलापति एवं भोपाल-बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रहेंगी निरस्त, जानिए क्या है वजह

रानी कमलापति-संत्रागाछी-रानी कमलापति एवं भोपाल-बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रहेंगी निरस्त, जानिए क्या है वजह
X
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मण्डल में किये जा रहे जरूरी अनुरक्षण कार्य के चलते भोपाल मण्डल से प्रारंभ और समाप्त होने वाली गाड़ी संख्या 18235/18236 भोपाल-बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 22169/22170 रानी कमलापति-संत्रागाछी-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस को.निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

भोपाल। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मण्डल में किये जा रहे जरूरी अनुरक्षण कार्य के चलते भोपाल मण्डल से प्रारंभ और समाप्त होने वाली गाड़ी संख्या 18235/18236 भोपाल-बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 22169/22170 रानी कमलापति-संत्रागाछी-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस को.निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

कब तक रहेंगी निरस्त

गाड़ी संख्या 18235/18236 भोपाल-बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 5 से 24 मई तक दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी ।. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संत्रागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस 11. एवं मई (बुधवार) को तथा गाड़ी संख्या 22170 संत्रागाछी-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 12 एवं 19 मई ( गुरुवार) को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

Tags

Next Story