महिला के चेहरे पर ब्लैड से हमला करने वाले पर लगेगा रासुका, जानिए गृह मंत्री नरोत्तम ने किया और क्या एलान

भोपाल। भोपाल के शिवाजी नगर में रहने वाली महिला के चेहरे पर ब्लैड से हमला करने वाले आरोपी पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई की जा रही है। यह जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि रासुका की कार्रवाई आज हो जाएगी। उन्होंने यह भी एलान किया कि डीजीपी से कहा गया है कि इस मसले की जांच के लिए एसआईटी गठित करें ताकि प्रकरण की जल्दी जांच होकर चालान पेश हो और दोषियों को जल्दी सजा मिल सके।
कल ही चल गया था बुलडोजर
घटना की खबर मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल ही घायल महिला से मिलने उसके घर गए थे। परिवार को एक लाख रुपए की मदद की थी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आ आश्वासन दिया था। कुछ समय बाद ही आरोपियों के घर पर बुलडोजर चल गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS