अन्न उत्सव पर नहीं बंटा पीडीएस दुकानों से राशन, लगी रहीं लंबी कतार

खाद्य पोर्टल में एरर, पीओएस मशीनों से नहीं बंट रहा राशन
भोपाल। पिछले पंद्रह दिन से खाद्य पोर्टल में एरर आने से राशन बांटने का काम पिछड़ रहा ह। जिसकी वजह से दस दिसंबर तक नवंबर माह का राशन बांटने के आदेश जारी किए गए थे। दिसंबर माह में सात दिसंबर को अन्न उत्सव के दिन पीडीएस दुकानों से राशन बांटना शुरु किया गया, लेकिन पोर्टल में एरर आने से प्वाइंट आॅफ सेल मशीनों से राशन नहीं बांटा जा सका।
दरअसल, गत एक माह से सर्वर की समस्या बनी हुई है। पोर्टल में एरर आने की वजह से पीओएस मशीनों से राशन वितरण रूका हुआ है। राशन के लिए लोग मजदूरी छोड़कर दुकानों में खड़े नजर आ रहे हैं। राशन मिलने की उम्मीद के साथ वो घंटो खड़े रहते हैं। अगर नंबर आ भी रहा है तो एक कार्ड में ही 30 से 35 मिनट का समय लग रहा है। ऐसे में अगर सर्वर चलता भी है तो एक घंटे में दो से तीन लोगों को ही राशन मिल पाता है।
- अफसरों का तर्क दोपहर बाद नहीं रही दिक्कत
गुरुवार को खाद्य विभाग के पोर्टल में एरर आने से सर्वर डाउन हो गया, जिसकी वजह से प्वाइंट आॅफ सेल (पीओएस) मशीनों से राशन नहीं बांटा जा सका। शाम तक यह दिक्कत बनी रही। जिसके चलते पीडीएस दुकानों पर उपभोक्ताओं की लंबी लंबी कतारें देखी गईं, हालांकि अफसरों का दावा है कि जिले में दोपहर बाद सर्वर की दिक्कत नहीं रही। हितग्राहियों को राशन वितरण किया गया। जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार का कहना है कि सभी को राशन वितरण किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS