रतलाम : हादसे में 7 लोगों की मौत, गांव में हुआ अंतिम संस्कार

रतलाम। राजस्थान के चित्तौडगढ़ के पास बिती रात हुए दर्दनाक हादसे में जिले के ताल के समीपस्थ ग्राम आक्याकला के लोगों सहित सात लोगों की मौत हो गई। रविवार को मृतकों के शव गांव पहुंचे, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।
दर्दनाक हादसे के शिकार वाहन में 16 सवार लोगों में से सात लोगों की मौत हो गई। सभी सावंरियाजी दर्शन कर लौट रहे थे। शंकरलाल पिता कनीराम 45 वर्ष जो ताल शासकीय मिडिल स्कूल में चपरासी का कार्य करते थे। कुछ दिनों पूर्व पुत्र और पुत्री का विवाह हुआ था, जिसके बाद यह कल शनिवार दोपहर 3 से 4 बजे के बीच सांवरिया जी के लिए निकले थे। बताया जा रहा है कि दर्शन से पूर्व ही बीच रास्ते में ही इनका ट्राले ने ओवरटेक किया और इनकी तूफान गाड़ी से जा टकराया, जिससे दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें 16 लोगों में से 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
शंकरलाल 45 वर्ष ड्राइवर जितेंद्र शंभू लाल 27 वर्ष दोनों निवासी आक्या कला की मौके पर ही मौत हो गई और 5 रिश्तेदार अन्य गांव एवं से बताए जा रहे हैं। गांव में शव आने के बाद अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना ने हर किसी को दहला कर रख दिया ताल नगर आक्या कला सहित आसपास सभी गांव में शोक का माहौल छा गया, जिसने भी सुना वह सन्न रह गया।
हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट के जरिए मृतकों के परिवार को सांत्वना देते हुए शोक जताया है, साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी शोक संवेदना दी है। क्षेत्रीय विधायक मनोज चावला भी मौके पर पहुचे थे और राजस्थान सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन देते नजर आए। घायलों का इलाज राजेस्थान के चित्तौड़ में चल रहा है। घायलों में एक की स्थिति नाजुक है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS