रतलाम : अवैध शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद

रतलाम : अवैध शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद
X
दबिश के दौरान 25 पेटी देशी मदिरा की अवैध शराब जब्त की है, कीमत 87,000 रूपये। पढ़िए पूरी खबर-

रतलाम। मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण पैर पसारते जा रहा है। दूसरी ओर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोग वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं जिले आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब निर्माण और परिवहन के खिलाफ सख्त कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में आबकारी विभाग ने छापामार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद किया है।

यह घटना इशरथुनी ग्राम की बीती रात की है। जानकारी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि इशरथुनी ग्राम में एक घर में अवैध रूप से संग्रहित कर शराब बेचने के लिए रखी गई है। इसके बाद विभाग के अधिकारी सक्रिय हो गये। आबकारी विभाग के अधिकारी हारेंद्र सिंह गौरैया ने टीम बना कर उस स्थान पर दबिश दी। टीम ने दबिश के दौरान 25 पेटी देशी मदिरा की अवैध शराब जब्त की है, जिसकी कीमत 87,000 रूपये बताई जा रही है।

इसके अलावा अवैध रूप से शराब बेच रहे एक शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है, जिससे आबकारी विभाग पूछताछ कर रहा है। आरोपी से कई बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है, जैसे- शराब कहां से लेकर आया था, कितने दिनों से इस कारोबार में संलिप्त था। आबकारी विभाग द्वारा किये जा रहे प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी पिछले डेढ़ वर्ष से अवैध शराब का व्यवसाय कर रहा है।

Tags

Next Story