रतलाम : लूटने के बाद बुजुर्ग की हत्या, पत्नी से मारपीट, घर में घुसकर की वारदात

रतलाम : लूटने के बाद बुजुर्ग की हत्या, पत्नी से मारपीट, घर में घुसकर की वारदात
X
परिजनों ने बताया कि चोर घर में से 300 ग्राम चांदी 1 सोने की नथ व 5 हजार नकद ले कर भाग गये हैं। पढ़िए पूरी खबर-

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम में लूट की वारदात करने आए आरोपियों ने एक बुजुर्ग की हत्या कर दी। आरोपियों ने फंदे से गला घोंटकर मार डाला और उसकी पत्नी को घायल कर दिया। सुबह परिजनों की सूचना पर रावटी पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक बुजुर्ग के बेटे ने बताया कि वह खेत पर था तब आस पास के लोगों ने सूचना दी कि पिता की हत्या हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

घटना रतलाम जिले के रावटी थाना क्षेत्र के नाहरपुरा गांव की है, जहां बदमाशों ने बीती रात वारदात को अंजाम दिया है। मृतक के बेटे के मुताबिक वह खेत पर काम कर रहा था तभी आसपास के लोगों ने बताया कि उसके पिता की हत्या कर दी गई है। वह जब घर पहुंचा तो देखा कि इसकी माँ भी घायल थी। माँ ने बताया कि घर में चोर घुसे थे और उन्होंने बुजुर्ग की फंदे से गला घोंटकर हत्या कर दी और मेरे साथ भी मारपीट की।

परिजनों ने बताया कि चोर घर में से 300 ग्राम चांदी 1 सोने की नथ व 5 हजार नकद ले कर भाग गये हैं। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, वहीं मौके पर एसपी ने भी जाकर निरीक्षण किया और ग्रामीणों से भी पूछताछ की।

एसपी ने बताया कि घटना बीती रात 1 बजे के बाद कि है लूट डकैती के उद्देश्य से अज्ञात बदमाश आये और घर से चांदी आभूषण व नकदी ले गए, पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घायल बुजुर्ग महिला का जिला अस्पताल में इलाज जारी है और रावटी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Tags

Next Story