रतलाम : जिला अस्पताल के सैफ्टी टैंक में मिली महीनों पुरानी लाश, शिनाख्ती के लिए पुलिस कर रही मशक्कत

रतलाम। जिला चिकित्सालय के एक सैफ्टी टैंक की सफाई के दौरान महीनों पुरानी लाश मिली। महीनों पुरानी लाश मिलने से अस्पताल प्रशासन में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि लाश बुरी तरह सड़ चुकी थी इसलिए इसकी शिनाख्त कर पाना संभव नहीं है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिला चिकित्सालय के प्रसूती वार्ड के पिछले हिस्से में बने एक सैफ्टी टैंक की शनिवार को सफाई की जा रही थी। सफाई के दौरान सैफ्टी टैंक में एक व्यक्ति की लाश नजर आई। लाश बुरी तरह सड़ चुकी थी। सैफ्टी टैंक में लाश नजर आते ही मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मृतक ने गर्म जैकेट पहन रखा था, इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह लाश सर्दियों के मौसम से इस टैंक में पड़ी होगी। लम्बे वक्त तक सैफ्टी टैंक में पड़े रहने से लाश बुरी तरह सड़ चुकी है इसलिए इसकी शिनाख्ती मुश्किल है।
पुलिस के मुताबिक मृतक के बारे में कोई भी अंदाजा लगाना संभव नहीं है। शिनाख्त के लिए डीएनए सैम्पलिंग की मदद ली जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS