रतलाम : महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, दुष्कर्म के बाद कर दी थी हत्या

रतलाम : महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, दुष्कर्म के बाद कर दी थी हत्या
X
महिला को आखरी बार उसके घर के पास में रहने वाले सुरेश के साथ आयशर ट्रक में बैठते हुए देखा गया था, जिसके बाद पुलिस ने सुरेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने महिला की हत्या करना कबूल किया। पढ़िए पूरी खबर-

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम में कुछ दिन पहले मिली महिला की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। बताया जा रहा है कि महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला बिलपांक थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रकाश नगर की है, जहां पुलिया के पास महिला की लाश मिली थी। पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रेसवार्ता में एसपी गौरव तिवारी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 19 जून को बिलपांक पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रकाश नगर पुलिया के पास एक महिला का शव लाल साड़ी से ढंका हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भिजवाया और जांच शुरू कर दी।

पोस्टमार्टम में महिला के हाथ पर नाम गुदा होने से आसपास के जिलों में तलाश शुरू की तो मृतिका की पहचान इंदौर राऊ थाना निवासी के रूप में हुई। महिला की पहचान होने के बाद पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी की तलाश शुरू की। इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि महिला को आखरी बार उसके घर के पास में रहने वाले सुरेश के साथ आयशर ट्रक में बैठते हुए देखा गया था, जिसके बाद पुलिस ने सुरेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने महिला की हत्या करना कबूल किया।

आरोपी सुरेश ने पुलिस को बताया कि 17 जून को शांम 7 बजे उसने श्रमिक कॉलोनी में स्थित शराब की दुकान पर दोनों ने साथ में शराब पी थी, जिसके बाद सुरेश ने संतोष बाई को अपने ट्रक में बैठाकर रतलाम की ओर रवाना हो गया। इस दौरान इंदौर देपालपुर आशीर्वाद ढाबे के पास तेज बारिश होने के कारण सुरेश का ट्रक फंस गया था। रात में अकेले ट्रक में रहने पर सुरेश की मृतिका संतोष बाई को देख कर नियत ख़राब हो गई और उसने महिला के साथ जोर-जबरदस्ती करते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला ने ट्रक में शोर मचाया तो आरोपी ने उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। बाद में आरोपी महिला की लाश को ट्रक में लेकर इधर-उधर फेंकने के लिए जगह देखने लगा।

आरोपी ने 24 घंटे महिला की लाश को अपने ट्रक में रखने के बाद 18 जून की रात्रि में बिलपांक थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रकाश नगर पुलिया के पास शव को साडी में लपेट कर फेंक दिया और ट्रक लेकर फ़रार हो गया। पुलिस ने आरोपी सुरेश के आयशर ट्रक को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Tags

Next Story