रतलाम तिहरा हत्याकांड : पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग, जारी किया सीसीटीवी फुटेज

रतलाम तिहरा हत्याकांड : पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग, जारी किया सीसीटीवी फुटेज
X
कैमरो की मदद से मिला आरोपियों का हुलिया, वारदात में दो आरोपियों के शामिल होने का खुलासा। पढ़िए पूरी खबर-

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम शहर के अलकापुरी क्षेत्र के पास स्थित राजीव नगर में रहने वाले गोविंद उनकी पत्नी शारदा और बेटी दिव्या का शव गुरुवार सुबह उनके घर से बरामद किया गया था। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि तीनों की गोली मारकर हत्या की गई है। इस जघन्य हत्या के आरोपियों के सबंध में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों का हुलिया मिला है। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी कैमरे से इस बात का भी खुलासा हुआ है कि वारदात में दो आरोपी शामिल है। वहीं वारदात के समय और आरोपियों के भागने के रास्ते का भी पुलिस ने पता लगा लिया है।

बताया जा रहा है कि घटनास्थल से जिस स्कूटी पर आरोपी भागे थे, पुलिस ने उसे स्कूटी को भी बरामद कर लिया है। इस तिहरे हत्याकांड में गुरुवार दिनभर के साथ ही रातभर भी पुलिस की तफ्तीश जारी रही। पुलिस ने घटनास्थल और उसके आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की है, जिसके बाद पुलिस को आरोपियों के संबंध में अहम सुराग हाथ लगे हैं। सीसीटीवी कैमरे से मिली तस्वीरों से इस बात का खुलासा हुआ है कि वारदात में दो आरोपी शामिल थे। सीसीटीवी कैमरे के आधार पर इस बात का भी पता चला है कि वारदात रात 9:15 बजे पहले की है।क्योंकि दोनों आरोपी 9:15 बजे घटनास्थल से निकलकर जाते हुए नजर आ रहे हैं।

घटनास्थल से आरोपी किराएदार की स्कूटी लेकर भागे थे। आरोपियों ने वारदात को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया है। उन्होंने अपना एक वाहन पहले से ही घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर एक सुनसान जगह पर खड़ा कर रखा था। वारदात के बाद आरोपी एक स्कूटी पर सवार होकर भाग गए और बाद में थोड़ी दूर पर जाकर दोनों आरोपी अलग-अलग वाहन पर सवार हो गए।

आरोपियों ने सुनसान जगह पर जा कर अपने कपड़े भी बदलें। सीसीटीवी कैमरे में इस बात का भी खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों के स्पष्ट चेहरे नजर नहीं आ रहे हैं। लेकिन पुलिस हुलिए के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस ने आरोपियों के भागने के रूट का पता लगा लिया है। आरोपी घटनास्थल से देवनारायण नगर की तरफ गए और वहां घर से ले गई स्कूटी को खड़ा कर फिर एक वाहन पर सवार होकर भाग गए। देर रात में पुलिस ने देवरा देवनारायण नगर से स्कूटी को बरामद कर लिया है।

Tags

Next Story