कलेक्ट्रेट में बैंड-बाजा और गीत-संगीत के साथ अनूठा प्रदर्शन, कलाकारों ने मांगी आर्थिक मदद

कलेक्ट्रेट में बैंड-बाजा और गीत-संगीत के साथ अनूठा प्रदर्शन, कलाकारों ने मांगी आर्थिक मदद
X
बैंड बाजा एसोसिएशन ने सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है। प्रदर्शन के लिए वे अपने पूरे साजो-सामान साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे थे और इस कैंपस में ही सुरो की महफ़िल सजाई थी। पढ़िए पूरी खबर-

रतलाम। रतलाम कलेक्ट्रेट आज बैंड-बाजा और गीत-संगीत की धुनों से सराबोर हो गया। मौका था बैंड बाजा एसोसिएशन के प्रदर्शन का, जिसने पूरे सुर-ताल में, सरकार से मदद मांगी है। और, अपनी मांगों को संगीत में पिरोकर कलेक्ट्रेट में अनूठा प्रदर्शन किया।

बैंड बाजा एसोसिएशन ने सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है। प्रदर्शन के लिए वे अपने पूरे साजो-सामान साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे थे और इस कैंपस में ही सुरो की महफ़िल सजाई थी। उनकी मांग है कि सरकार उनके व्यवसाय की ओर ध्यान दे, उन्हें आर्थिक सहायता दे, क्योंकि लॉकडाउन के बाद से ही बैंड-बाजे का कारोबार ठप्प है। ऐसे में उनके सामने भुखमरी की नौबत आ गई है।

पूरे जिले में 200 से ज्यादा बैंड और ढोल पार्टियां है, जिनसे 2 हजार से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं। लॉकडाउन की मार के आगे सारे बेबस हैं।

Tags

Next Story