गंदे पानी से बना रहे थे कच्ची शराब, माफिया को पकड़ने 2 घंटे तक बीहड़ में पैदल चलकर पहुंची पुलिस

गंदे पानी से बना रहे थे कच्ची शराब, माफिया को पकड़ने 2 घंटे तक बीहड़ में पैदल चलकर पहुंची पुलिस
X
कच्ची शराब बनाने वाले माफियाओं ने पुलिस को दूर से ही देख लिया और बीहड़ के रास्ते से भाग गए, पुलिस ने बीहड़ों के बीच 6 ड्रम कच्ची शराब से लेकर भट्टी पर बनती हुई एक ड्रम शराब जप्त की है। पढ़िए पूरी खबर-

मुरैना। पुलिस ने गंदे पानी से कच्ची शराब बनाने की भट्टी में छापा मारा है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इसके पुलिस ने छापामार कार्यवाही कर नकली व जहरीली 1000 लीटर कच्ची शराब पकड़ी है। कच्ची शराब पकड़ने गई पुलिस को करीब 2 घंटे तक पैदल बीहड़ में चलना पड़ा। पुलिस ने बीहड़ों के बीच 6 ड्रम कच्ची शराब से लेकर भट्टी पर बनती हुई एक ड्रम शराब जब्त की है।

मामला नूराबाद थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नाऊपुरा के बीहड़ो में भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने का काम चल रहा है। पुलिस टीम नाउपुरा से दूर सांक नदी किनारे बीहड़ में पहुंची, तो कच्ची शराब बनाने वाली भट्टी की लोकेशन मिली, लेकिन वहां पहुंचने का रास्ता भी नहीं था, जहां पुलिस को चार पहिया व दो पहिया वाहन ले जा सके।

ऐसे में थाना प्रभारी शैलेंद्र गोविंद अपनी टीम के साथ 2 घंटे तक पैदल चलकर बीहड़ मर मौके पर पहुंचे। जहां नदी किनारे पानी के आसपास हरियाली के बीच बीहड़ों में भट्टी जल रही थी। इस पर एक ड्रम में शराब बन रही थी और पास में ही 6 ड्रमों में बनी हुई कच्ची शराब भी भरी हुई थी। 6 ड्रमों में कुल 1,000 लीटर से ज्यादा कच्ची शराब थी, जिसकी कीमत करीब 1,00,000 रूपये बताई गई है।

शराब के लिए जिस पानी उपयोग किया जा रहा था, वह पीने लायक नहीं था। पानी की मोटर से नदी किनारे के भरकों से पानी खींचकर ड्रमों में भर कर उससे कच्ची शराब बनाई जा रही थी। कच्ची शराब बनाने के बाद आसपास के गांवों में खपाया जाता था। कच्ची शराब बनाने वाले माफियाओं ने पुलिस को दूर से ही देख लिया और बीहड़ के रास्ते से भाग गए। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने नाऊपुरा नरेश गुर्जर व सूरज भान गुर्जर अवैध शराब बनाने और बेचने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मौके से लोहे के ड्रम,प्लास्टिक की कट्टीया, पानी की मोटर आदि सामान जप्त किया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Tags

Next Story