महापौर परिषद सदस्यों को विभाग वितरण के साथ भोपाल भाजपा में बगावत, नाराज दो सदस्यों का इस्तीफा, जानिए लगाया क्या आरोप

भोपाल। भोपाल नगर निगम में एमआईसी सदस्यों को विभागों का बंटवारा होने के साथ भाजपा पार्षदों के अंदर गुटबाजी और नाराजगी खुलकर सामने आ गई। यह काम लंबे समय से पेंडिंग था। शुक्रवार को महापौर मालती राय की अनुशंसा पर 10 एमआईसी सदस्यों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया। इससे नाराज होकर महौपार परिषद के दो सदस्यों जितेंद्र शुक्ला एवं छाया ठाकुर ने महापौर परिषद से ही इस्तीफा दे दिया। दोनों गोविंदपुरा से भाजपा विधायक कृष्णा गौर के खास बताए जाते हैं। खबर यह भी है कि दोनों ने कृष्णा गौर से चर्चा के बाद यह कदम उठाया है।
अनुभव के आधार पर बांटे विभाग
महापौर के अनुसार उन्होंने अनुभव के आधार पर सदस्यों के बीच अलग अलग विभाग बांटे है। प्रमुख विभाग पहले एमआईसी और जोन अध्यक्ष रह चुके पार्षदों को दिए गए हैं। माना जा रहा है कि विभागों के बंटवारे के बाद लंबे समय से पेंडिंग कामों में तेजी आ सकेगी। लगभग दो साल बाद अस्तित्व में आई नगर निगम परिषद बनने के बाद एमआईसी सदस्यों के बीच कामों के बंटवारे का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था।
यह लिख कर दिया जितेंद्र, छाया ने इस्तीफा
महापौर परिषद के दो सदस्यों जितेंद्र शुक्ला एवं छाया ठाकुर ने अपने इस्तीफों में एक ही भाषा का इस्तेमाल किया है। दोनों ने लिखा है कि महापौर परिषद सदस्यों को विभाग आवंटन में गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र की उपेक्षा करते हुआ महत्व नहीं दिया गया, जिससे गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय रहवासियों में असंतोष का माहौल है। इसलिए मैं महापौर परिषद सदस्य में मिले विभाग से अपना त्यागपत्र देता/देती हूं । इस्तीफे में यह भी लिखा है कि इस नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सर्वाधिक 17 पार्षद गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित होकर आए है एवं महापौर को 64000 वोटो की लीड गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र से प्राप्त हुई है।
एमआईसी सदस्य, मिले विभाग का नाम
1. रविन्द्र यति जलकार्य एवं सीवरेज
2. राजेश हिंगोरानी विद्युत एवं यांत्रिकी
3. सुषमा बावीसा सामान्य प्रशासन विभाग
4. अशोक वाणी जनकार्य एवं उद्यान विभाग
5. आनंद अग्रवाल प्लानिंग, सूचना प्रोद्योगिकी
6. छाया ठाकुर शहरी गरीबी एवं उपशमन विभाग
7. जितेंद्र शुक्ला वित्त एवं लेखा विभाग
8. मनोज राठौर यातायात एवं परिवहन (बीसीएलएल)
9. जगदीश यादव राजस्व विभाग
10. आरके सिंह बघेल स्वच्छता एवं ठाेस अपशिष्ट प्रबंधन
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS