सात सौ सदस्यों वाली आदर्श हाउसिंग सोसायटी का रिकार्ड होगा जब्त

सात सौ सदस्यों वाली आदर्श हाउसिंग सोसायटी का रिकार्ड होगा जब्त
X
पीपुल्स माल के नजदीक स्थित आदर्श हाउसिंग सोसायटी में प्लॉट आवंटन को लेकर हुई गड़बड़ी के बाद सहकारिता विभाग सक्रिय हो गया है। गुरुवार को संस्था के पदाधिकारियों को संस्था से जुड़े दस्तावेज पेश करने का आखिरी मौका दिया गया है।

विधानसभा के ध्यानाकर्षण में मामला आने के बाद मांगा रिकार्ड

भोपाल। पीपुल्स माल के नजदीक स्थित आदर्श हाउसिंग सोसायटी में प्लॉट आवंटन को लेकर हुई गड़बड़ी के बाद सहकारिता विभाग सक्रिय हो गया है। गुरुवार को संस्था के पदाधिकारियों को संस्था से जुड़े दस्तावेज पेश करने का आखिरी मौका दिया गया है। जिसके बाद विभाग की टीम संस्था से जुड़े दस्तावेज जब्त कर लेगी। दरअसल विधानसभा के ध्यानाकर्षण में यह मामला सामने आया है। जिसके बाद सहकारिता विभाग सक्रिय हो गया है।

उपायुक्त सहकारिता विनोद सिंह ने बताया कि आदर्श नगर हाउसिंग सोसायटी में बार-बार अनियमितता की शिकायतें आई ह। इसके साथ संस्था के पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए गए ह। जिसको देखते हुए सोसायटी की जांच के आदेश किए गए है। जांच के लिए सहायक आयुक्त छविकांत बाघमारे को जंच अधिकारी बनाया गया है।

नोटिस के बाद भी नहीं आए पदाधिकारी

उपायुक्त सहकारिता ने हाउसिंग सोसायटी की जांच के लिए संस्था के पदाधिकारी राकेश कुमार उपाध्याय निवासी श्रीराम कॉलोनी होशंगाबाद रोड को नोटिस दिया था, लेकिन सूचना देने के बाद भी अब तक कोई पेश नहीं हुआ है। बुधवार को दोपहर 2 बजे तक किसी के पेश नहीं होने पर संस्था का रिकार्ड जब्त किया जाएगा।

Tags

Next Story